अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया हुआ है। वहीं कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभागों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
IMD Yellow Alert: पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन/वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम और भारी बारिश भी दर्ज की गई। जिसमें प्री-मानसून की सर्वाधिक बारिश सीकर में 74 मिलीमीटर दर्ज की गई पर सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 39.2 डिग्री, सर्वाधिक न्यूनतम तापमान जैसलमेर में 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार प्री-मानसून का असर तेज होगा और 17 से 22 जून तक कोटा संभाग समेत राजस्थान के कई संभागों में तेज हवा के साथ बारिश का सिलसिला बना रहेगा।
अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया हुआ है। ऐसे में अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्री गंगानगर में मेघगर्जन, वज्रपात, 50 किलो मीटर की रफ़्तार से झोंकदार तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।
वहीं कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभागों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
सीकर - 7,
अजमेर - 6,
नागौर - 6,
चित्तौड़गढ़ - 5,
हनुमानगढ़ - 5,
बारां - 5,
अलवर - 5,
झालावाड़ - 5,
झुंझुनूं - 4,
जालौर - 4,
टोंक - 4,
दौसा - 4,
राजसमंद - 3,
सवाईमाधोपुर - 3,
कोटा - 2,
चूरू - 2,
उदयपुर - 2,
करौली - 2,
पाली - 2,
डूंगरपुर - 2,
जयपुर - 1