सीकर

Rajasthan: ऑनलाइन सट्टे के अड्डे पर सीकर पुलिस का छापा, 4 युवक गिरफ्तार, पकड़े गए आरोपियों में 3 झुंझुनूं के

राजस्थान के सीकर जिले से ऑनलाइन गेमिंग एप 'लोटस' के जरिए IPL और फुटबाल मैचों पर करोड़ों का सट्टा लगाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में 3 झुंझनू जिले के रहने वाले हैं।

2 min read
Jun 04, 2025
पकड़े गए आरोपी ( फोटो- पत्रिका)

सीकर। साइबर थाना पुलिस ने एक ऑनलाइन गेमिंग एप 'लोटस' के अवैध धंधे का पर्दाफाश कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऑनलाइन गेमिंग एप 'लोटस' के जरिए लोगों को क्रिकेट, फुटबाल व कसीनों आदि खेलों में सट्टा लगवा रहे थे। आरोपी ऑनलाइन सट्टा लगवाकर करोड़ों रुपये की अवैध कमाई कर रहे थे।

साइबर टीम ने आरोपियों के पास से 2 लैपटॉप, 1 टैबलेट, 11 एटीएम और डेबिट कार्ड, पांच बैंक पासबुक, तीन चेकबुक और 12 मोबाइल फोन, पावर स्विच बोर्ड आदि बरामद किए हैं। साथ ही अन्य सामान जब्त किए हैं। जानकारी में आए बैंक खातों को फ्रीज किया जा रहा है।

सट्टे के अड्डे पर छापामार कार्रवाई

साइबर पुलिस थाना की सब इंस्पेक्टर रिया चौधरी ने बताया कि 2 जून को एनसीआरबी डिजिटल सोर्सेज और ह्यूमन इंटेलिजेंस से प्राप्त सूचना के आधार पर यूनिक अनमोल रेजीडेंसी, नवलगढ़ रोड स्थित एक फ्लैट पर छापेमारी की गई। पुलिस ने फ्लैट में ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी लोटस एप के माध्यम से क्रिकेट सहित विभिन्न खेलों पर सट्टेबाजी करवा रहे थे।

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार आरोपियों में विक्रम सिंह 25 वर्ष पुत्र जयकरण जाट निवासी भोड़की गुढ़ागौड़जी, विक्रम 23 वर्ष धूकलराम जाट निवासी बास बिशना भाटीवाड़ गुढ़ागौड़जी, अनिल 22 वर्ष पप्पूराम जाट निवासी बरसिंहपुरा, रानोली और अंकित कुमावत 21 वर्ष पुत्र महावीर कुमावत निवासी बुगांला गुढ़ागौड़जी झुंझुनूं है।

पकड़े गए 4 आरोपियों में से 3 झुंझुनूं जिले के

चार में से तीन आरोपी झुंझुनूं जिले के रहने वाले हैं। जिले में ऑनलाइन सट्टा और साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर रिया चौधरी, कांस्टेबल लक्ष्मण, विजयपाल, भागीरथ और दिलावर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

संदिग्ध खाते फ्रीज किए जाएंगे

SI रिया चौधरी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान मिले एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, बैंक खाता पासबक, बैंक खाता चेकबुक के खाताधारकों के खाता फ्रीज करवाने की कार्रवाई शुरू की गई है। वहीं संदिग्ध खातों की जांच की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से ऑनलाइन गेमिंग के षड़यंत्र में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। वहीं लोटस की आईडी उपलब्ध करवाने वाले आरोपी के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

Updated on:
04 Jun 2025 09:37 pm
Published on:
04 Jun 2025 09:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर