सीकर

खाटूश्यामजी से गायब 3 साल का रक्षम सकुशल मिला, 500 सीसीटीवी की जांच के बाद पुलिस ने UP से बरामद किया

Missing Boy Found: उसके बाद वह पास की एक दुकान पर अपना सामान छोड़कर बच्चे को साथ लेकर गायब हो गया।

2 min read
Jun 11, 2025
खाटूश्यामजी से गायब 3 साल का रक्षम सकुशल मिला - पत्रिका

Sikae News: सीकर जिले के प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर से निर्जला एकादशी के दिन लापता हुए 3 वर्षीय मासूम रक्षम जाटव को पुलिस ने आखिरकार ढूंढ निकाला है। मामले ने पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी थी। लेकिन थानाधिकारी पवन चौबे के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद रक्षम को उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद कर लिया।

पुलिस फिलहाल मामले की गहराई से जांच कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार रक्षम अपनी मां और नानी के साथ खाटूश्यामजी दर्शन के लिए आया था। तेज गर्मी और बच्चे की तबीयत बिगड़ने के कारण परिजनों ने उसे कुछ देर के लिए एक अज्ञात व्यक्ति को सौंप दिया था। जब परिजन वापस लौटे तो वह व्यक्ति और बच्चा दोनों गायब थे।

इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी जांच शुरू की। फुटेज में वह व्यक्ति जयपुर से खाटू आता दिखा और लगभग पांच घंटे मंदिर परिसर के आसपास घूमता नजर आया। उसके बाद वह पास की एक दुकान पर अपना सामान छोड़कर बच्चे को साथ लेकर गायब हो गया।

पुलिस टीम मंगलवार को यूपी से रवाना हुई थी और बुधवार सुबह रक्षम को लेकर वापस खाटू पहुंची। बच्चा फिलहाल खाटू थाना परिसर में है, जहां उसे लेने के लिए उसके माता-पिता और नानी पहुंच चुके हैं। बच्चे की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है, जिसमें वह स्वस्थ नजर आ रहा है।

पुलिस का कहना है कि मामले का पूरा खुलासा कुछ ही घंटों में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया जाएगा। फिलहाल यह राहत की खबर है कि मासूम सकुशल मिल गया और किसी अनहोनी से परिवार बच गया। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह एक चेतावनी भी है कि बच्चों को अजनबियों के भरोसे न छोड़े।

Updated on:
11 Jun 2025 05:21 pm
Published on:
11 Jun 2025 10:54 am
Also Read
View All

अगली खबर