सीकर

आंधी और के बारिश से ​शिक्षानगरी में ब्लैॅक आऊट, मरीजों की जान भी आई खतरे में, कई क्षेत्रों में 12 घंटे बाद आई बिजली

जिले में शनिवार रात को अचानक बदले मौसम के मिजाज ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया। तेज आंधी से कई स्थानों पर बिजली पोल व ट्रांसफार्मर गिए गए।

2 min read
May 25, 2025

सीकर. जिले में शनिवार रात को अचानक बदले मौसम के मिजाज ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया। तेज आंधी से कई स्थानों पर बिजली पोल व ट्रांसफार्मर गिए गए। इस कारण आंधी के बाद ज्यादातर क्षेत्रों में ब्लैक आऊट हो गया। वहीं आंधी की वजह से जिला मुख्यालय के एसके अस्पताल में भी बिजली गुल हो गई और अस्पताल का जनरेटर भी नहीं चला। इस कारण मरीजों का टॉर्च व मोबाइल की रोशनी में उपचार करना पड़ा। अस्पताल के आईसीयू की बिजली गुल होने की वजह से आठ मरीजों की जान सांसत में आ गई। अस्पताल अधीक्षक डॉ केके अग्रवाल देर रात तक जनरेटर व लाइट की बहाली के प्रयासों में जुटे रहे। सूत्रों के अनुसार अस्पताल के जनरेटर में पानी घुसने के कारण खराब हो गया। देर रात बिजली निगम की टीमाें ने सबसे पहले एसके अस्पताल में सप्लाई शुरू कराई। आंधी की वजह से कई स्थानों पर पेड़, बिजली के पोल व होर्डिग्स गिर गए। ​शिक्षानगरी के कई क्षेत्रों में रविवार दोपहर को सप्लाई शुरू हो सकी है।

अस्पताल के आपाताकालीन इंतजाम फेल

जिला मुख्यालय के एसके अस्पताल के आपातकालीन इंतजामों की शनिवार को पोल खुल गई। आंधी के साथ बिजली गुल होने पर यहां अंधेरा छा गया। ऐसे में मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। अस्पताल में जनरेटर भी लगा हुआ है लेकिन आपातकालीन समय पर जनरेटर भी नहीं चला। ऐसे में अस्पताल प्रशासन की व्यवस्थाएं भी सवालों के घेरे में आ गई।

80 से ज्यादा पोल गिरे: एसई

शनिवार रात को आंधी की वजह से 80 से ज्यादा बिजली के पोल गिर गए। इस वजह से सप्लाई बाधित हुई है। एसके अस्पताल में सबसे पहले सप्लाई शुरू करवा दी गई। अन्य क्षेत्रों में भी बिजली सप्लाई को सुचारू कराने के लिए अतिरिक्त टीम लगाई गई। ज्यादातर क्षेत्रों में रात को ही सप्लाई शुरू करवा दी गई। कई जगह ट्रांसफार्मर के गिरने या लाइनों के टूटने की वजह से दिक्कत हुई है।

अरुण कुमार जोशी, अधीक्षण अभियंता, अजमेर डिस्कॉम

Published on:
25 May 2025 12:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर