सिरोही

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, हाइवे पर दौड़ती कार का फटा टायर, कार सवार 6 में से 5 लोगों की दर्दनाक मौत

Sirohi Accident News: चिकित्सकों ने घटनास्थल पर पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

2 min read
Oct 24, 2024

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के सिरोही जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें फलोदी के खारा गांव के पांच लोगों की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब कार का टायर फट गया, जिसके कारण वाहन अनियंत्रित होकर हाईवे के दूसरी ओर से होते हुए नाले में गिर गई।

घटना उस वक्त हुई जब कार गुजरात से जोधपुर की तरफ जा रही थी। जैसे ही टायर फटाए चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार तेजी से नाले में जा गिरी। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकालकर तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने घटनास्थल पर पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में गुजरात के दाहोद इलाके के रहने वाले पांच लोगों की मौत हो गई। जिनमें प्रताप भाई, रामूराम, उषा बेन, पुष्पा देवी और 11 महीने का बच्चा आशु भी शामिल है। इसके अलावा पचास वर्षीय महिला शारदा देवी गंभीर घायल है। उनका इलाज जारी है।

हादसे की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। तहसीलदार जगदीश बिश्नोई और डिप्टी मुकेश चौधरी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उल्लेखनी है कि प्रदेश में पिछले छह दिन के दौरान तीन बड़े हादसे हुए हैं। यह तीसरा बड़ा हादसा है। इन हादसों में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है और 51 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहला बड़ा हादसा धौलपुर में हुआ। वहां बारह लोगों की मौत हो गई और तीन को अस्पताल भेजा गया। उधर दूसरा बड़ा हादसा कल सवेरे कोटपूतली जयपुर में हुआ। तीन लोगों की मौत के अलावा 49 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Updated on:
24 Oct 2024 12:00 pm
Published on:
24 Oct 2024 09:25 am
Also Read
View All

अगली खबर