सिरोही

राजस्थान के इस​ जिले को रेल नेटवर्क से जोड़ने की मांग

सांसद लुम्बाराम ने कहा कि प्रत्येक जिले के विकास मे रेलवे का अधिक योगदान है। रेलवे लम्बी दूरी के भारी माल तथा यात्रियों के आवगमन के लिए सस्ता परिवहन साधन है।

less than 1 minute read
Sep 26, 2024

जालोर लोकसभा सांसद लुम्बाराम ने मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल व अन्य अधिकारियों से मुलाकात व बैठक की। सांसद ने आकांशी जिला सिरोही जिला मुख्यालय को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने व पिंडवाड़ा और स्वरूपगंज स्टेशनों पर और अधिक ट्रेनों के ठहराव संबंधित मांग की ।

सांसद लुम्बाराम ने कहा कि प्रत्येक जिले के विकास मे रेलवे का अधिक योगदान है। रेलवे लम्बी दूरी के भारी माल तथा यात्रियों के आवगमन के लिए सस्ता परिवहन साधन है। सिरोही का जिला केन्द्र आजादी के 75 वर्षों के बाद भी रेलवे नेटवर्क से नहीं जुड़ पाया। सिरोही जिला केन्द्र को जल्द रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाए।

पिंडवाडा -सिरोही- बागरा या स्वरूपगंज- सिरोही- बागरा से सिरोही जिला को जोड़ने से यह रेलवे मार्ग के विभिन्न धार्मिक स्थानों से जुड़ जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने इस संबंध में उचित और शीघ्र कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कुछ गाड़ियों के ठहराव संबंधित प्रस्ताव मुख्यालय भेजे हैं, कुछ गाड़ियों के ठहराव के संबंध में परिचालन व वाणिज्यिक औचित्य देखकर ठहराव की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव मुख्यालय भेजे जाएंगे।

Published on:
26 Sept 2024 03:00 pm
Also Read
View All
Infrastructure News: बनास और सुकड़ी नदी के संगम पर बनेगा रोड पुल, राजस्थान सरकार ने दी 7.70 करोड़ रुपए की मंजूरी, आधी रह जाएगी दूरी

​​​​​CM भजनलाल शर्मा का अशोक गहलोत पर जुबानी हमला, कहा- प्रदेश में विकास नहीं दिखता तो चश्मा कैंप लगवा देंगे

राजस्थान के किसानों को सीएम भजनलाल की सौगात, 61 लाख बैंक खातों में भेजी गई किसान सम्मान निधि

राजस्थान में लाखों किसानों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जानें कब जारी होंगे किसान सम्मान निधि के करोड़ों रुपए?

Sirohi News : रामलला प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ आज, सिरोही में सीएम भजनलाल राजस्थान की जनता को देंगे करोड़ों रुपए के तोहफे

अगली खबर