-बानसूर पुलिस की कार्रवाई
कोटपूतली-बहरोड़. बानसूर थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बैक-टू-बैक कार्रवाई करते हुए एक अन्य आरोपी को एक देसी मेड पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा एवं बानसूर वृत्ताधिकारी दशरथ सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी सुरेंद्र मलिक के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने इलाके में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए मुखबिर की सूचना पर ग्राम माजरा रावत से आरोपी अंकित गुर्जर पुत्र मन्नालाल गुर्जर ( 21वर्ष) थाना बानसूर को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लगातार कार्रवाई
गौरतलब है कि बानसूर थाना पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वाले बदमाशों पर सख्ती से नजर रखी जा रही है। इस कार्रवाई से एक दिन पूर्व ही एक अन्य आरोपी पवन सैनी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था। थानाधिकारी सुरेन्द्र मलिक के अनुसार अवैध हथियार रखने वालों, सप्लाई करने वालों और संदिग्धों पर विशेष नजर रखी जा रही है।श्रेत्र में ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेंगी।