खास खबर

सवारियों का इंतजार कर रहा था चालक, इतने में ही बस में घुस गए दो सांड.. रौंगटे खड़े करने वाला वीडियो वायरल

Bull Rampage Jaipur Public Bus: दरअसल वीडियो में दिख रहा है कि एक पब्लिक प्लेस पर एक बस खड़ी थी।

less than 1 minute read
Feb 11, 2025

JaipurViral News: राजधानी जयपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गुलाबी रंग की एक बस में चढ़कर सांड़ ने इतना आतंक मचाया कि चालक और परिचालक को जान की गले में आ गई। दोनों सवारियां भरने की तैयारी में ही थे कि सवारियों से पहले दो सांड़ बस में घुस गए। उसने अंदर घुसने के बाद बस में तोड़फोड़ मचा दी। गनीमत ये है कि इस मामले में किसी को चोट नहीं लगी है। घटना सीकर जयपुर हाईवे पर टोडी मोड की सोमवार रात की है। बताया जा रहा है कि दो सांड थे और वे बस के नजदीक ही लड़ रहे थे और उनमें से एक बस में चढ़ गया, दूसरा भी करीब आधा बस के अंदर चला गया और बस में भी दोनों ने जोरदार लड़ाई की। बाद में लोगों ने उन्हें छुड़ाया। लेकिन इस बीच भगदड़ मच गई।

दरअसल वीडियो में दिख रहा है कि एक पब्लिक प्लेस पर एक बस खड़ी थी। उसका चालक और परिचालक उसमें बैठे थे। अचानक वहां पर दो भारी-भरकम सांड आ गए। उसके बाद शायद वह बाहर नहीं निकल पाए और बस में ही फंस गए। गुस्से में बस के शीशे तोड़ दिए और सीटों को उखाड़ दिया।

इस बीच बस तेजी से हिलने लगी। बस के चालक और परिचालक ने ड्राईवर साइड का फाटक खोला और दोनों बस से कूदे। बाद में काफी देर तक बस में तोड़फोड़ करने के बाद सांड जैसे-तैसे बस से बाहर निकला और चला गया मानों कुछ हुआ ही नहीं। गौरतलब है कि सांड़ों के गुस्से के देश भर से कई मामले सामने आते हैं। इंसानों पर हमले की घटनाओं में जान तक चली जाती है।

Updated on:
11 Feb 2025 09:07 am
Published on:
11 Feb 2025 08:33 am
Also Read
View All

अगली खबर