कस्बे मे स्थित गंगासागर बांध की मोरी में रिसाव से बांध करीब एक फीट खाली हो गया। बांध से लगातार पानी मोरी में होकर बाहर निकल रहा है, जिससे बांध का जलस्तर कम होता जा रहा है।
देई. कस्बे मे स्थित गंगासागर बांध की मोरी में रिसाव से बांध करीब एक फीट खाली हो गया। बांध से लगातार पानी मोरी में होकर बाहर निकल रहा है, जिससे बांध का जलस्तर कम होता जा रहा है। आसपास के किसानों ने बताया कि पूर्व में मिट्टी के कट्टे भरकर पानी का रिसाव रोकने का प्रयास किया गया था, लेकिन मिट्टी के बहने के साथ रिसाव से पानी बढता जा रहा है। और करीब एक फीट बांध खाली हो गया।
अगर ऐसे ही पानी से रिसाव होता रहता है तो बांध ही खाली हो जाएगा, जिससे आसपास का जलस्तर पर प्रभाव पड़ेगा। जानकारी अनुसार गर्मियों के मौसम में बांध के पानी के लिए कुछ किसानों ने मोरी को तोड़ कर पानी निकाला था। उसके बाद बरसात से पूर्व नगरपालिका प्रशासन द्वारा सुध नहीं लेने से मोरी की मरमत नहीं हुई और बरसात होते ही पानी निकलने लग गया। बांध की पाह पर बंबूलों से आने जाने का रास्ता भी अवरूद्ध हो गया है। इस बारे मे नगरपालिका ईओ जितेन्द्र कुमार मीना ने बताया कि गंगासागर बांध की जानकारी लेकर मरमत करवाई जाएगी।