चेन्नई

जीनोम सीक्वेंसिंग परिणामों के अनुसार तमिलनाडु में कोई बीएफ.7 ओमिक्रॉन वेरिएंट नहीं

तमिलनाडु के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री एमए सुब्रमण्यन ने कहा कि चीन से लौटे कोविड-19 परीक्षण में पॉजिटिव आने वाले दो यात्री बीए5.2 से प्रभावित थे।

less than 1 minute read
Jan 03, 2023
जीनोम सीक्वेंसिंग परिणामों के अनुसार तमिलनाडु में कोई बीएफ.7 ओमिक्रॉन वेरिएंट नहीं

चेन्नई.

तमिलनाडु के विभिन्न अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर उतरे छह अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट में ओमिक्रॉन के बीएफ.7 वेरिएंट की सूचना नहीं है। तमिलनाडु के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री एमए सुब्रमण्यन ने कहा कि चीन से लौटे कोविड-19 परीक्षण में पॉजिटिव आने वाले दो यात्री बीए5.2 से प्रभावित थे। मस्कट, कुवैत और बैंकॉक के एक-एक यात्री की पहचान ओमिक्रॉन के बीए.2 स्ट्रेन से हुई। एक अन्य यात्री, जो मस्कट से आया था और परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया था, उसमें ओमिक्रॉन का एक्सबीबी.1 स्ट्रेन है।

राज्य ने अब तक 93 नमूनों का विश्लेषण किया है और इसमें से 98 प्रतिशत ने या तो बीए.2 या बीए.5 का परीक्षण किया था जबकि शेष दो प्रतिशत ने डेल्टा वेरिएंट के लिए परीक्षण किया था। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि सभी मरीज होम आइसोलेशन में रहने के बाद ठीक हो रहे हैं। चीन, जापान और हांगकांग जैसे देशों में ओमिक्रॉन बीएफ.7 स्ट्रैन प्रमुख होने के साथ, केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों में या²च्छिक परीक्षण अनिवार्य कर दिया था।

Published on:
03 Jan 2023 03:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर