जोधपुर. प्रतापनगर थाना पुलिस ने गत दिनों गणपति नगर में कपड़ा व्यवसायी के सूने मकान से करोड़ों रुपए की नकबजनी के मामले में गिरफ्तार दो लोगों से चोरी का चार सौ ग्राम सोना, 2.155 किलो चांदी व 3.50 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। आरोपी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से बस पर मोपेड रखकर जोधपुर […]
जोधपुर.
प्रतापनगर थाना पुलिस ने गत दिनों गणपति नगर में कपड़ा व्यवसायी के सूने मकान से करोड़ों रुपए की नकबजनी के मामले में गिरफ्तार दो लोगों से चोरी का चार सौ ग्राम सोना, 2.155 किलो चांदी व 3.50 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। आरोपी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से बस पर मोपेड रखकर जोधपुर आए थे और हड्डी मिल के पास किराए पर कमरा लेकर 4 दिन रूके थे। मोपेड पर दो दिन रैकी करने के बाद बस की छत पर मोपेड रखकर लौट गए थे।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजेश कुमार यादव ने बताया कि गत 10 जून की रात गणपति नगर निवासी धीरज मूंदड़ा के मकान के ताले तोड़कर चोरों ने 1.5 किलो सोना, छह किलो चांदी के विभिन्न आभूषण व 3.50 लाख रुपए चुराकर ले गए थे। व्यवसायी का परिवार 7 जून को जयपुर जाने से मकान सूना था। एडीसीपी पश्चिम निशांत भारद्वाज व एसीपी प्रतापनगर अनिल कुमार के निर्देशन में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए। करीब छह सौ कैमरों के फुटेज खंगाले गए।
चोरों के उत्तर प्रदेश में सहारनुपर के होने के सुराग मिले। थानाधिकारी शिमला व डीएसटी प्रभारी एसआइ मनोज कुमार के नेतृत्व में दो टीमें बनाई गईं। सहरानपुर में दस दिन तक डेरा डालने के बाद पुलिस ने यूपी के सहारनपुर निवासी मोहम्मद इस्तयाक (44) पुत्र मोहम्मद इस्लाम को पकड़ा। पूछताछ के बाद जेवर खरीदने वाले सुनार मोहम्मद अनवर (50) पुत्र जफर अहमद को भी गिरफ्त में लिया गया। कोर्ट ने इन्हें दस दिन रिमाण्ड पर भेजा। जेवर व रुपए बरामद करने के लिए पुलिस इन्हें सहरानपुर ले गई, जहां इनकी निशानदेही से चोरी का 400 ग्राम सोना, 2.155 किलो चांदी व 3.50 लाख रुपए बरामद किए। उत्तराखण्ड के बिजौली निवासी मोहम्मद अरशद व देहरादून निवासी नूर हसन उर्फ नूरा पकड़े नहीं जा सके हैं।