प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर सोमवार को अलग-अलग जिलों में नजर आया। राजधानी जयपुर में सूर्यदेव की तपिश हावी रही। अन्य जिलों में बादलों की आवजाही रही।
Rajasthan Weather Update: जयपुर। प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर सोमवार को अलग-अलग जिलों में नजर आया। राजधानी जयपुर में सूर्यदेव की तपिश हावी रही। अन्य जिलों में बादलों की आवजाही रही।कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इससे तापमान में उतार चढ़ाव दर्ज किया गया। पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में सुबह-शाम ठंडी हवाएं चली।
दोपहर में तेज धूप रही। कोटा में दोपहर में बादल छाए और गर्म हवा चली। बारां जिले में मौसम साफ रहा।
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक राज्य के अधिकांश भागों में 17 अप्रेल तक मौसम शुष्क रहेगा।
आगामी 72 घंटों में अधिकतर भागों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर संभाग में 18 अप्रेल तथा जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग में 19 अप्रेल को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है, जबकि कोटा में बादल छाए रहेंगे।
प्रमुख जगहों का पारा
बीते 24 घंटे में सबसे अधिक पारा डूंगरपुर का 39.6, कोटा का 38.8, धौलपुर का 38.9, वनस्थली का 38.2, बाड़मेर का 35.6, चूरू का 35.9, जालौर का 37.6, बारां का 39, करौली का 38.7, फतेहपुर का 35.5, सीकर का 34.5 डबोक का 36.4, जयपुर का 36.2 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया। भीलवाड़ा में 6, पिलानी में 1.1, सिरोही में 6, सांगरिया में 1.5 एमएम बारिश दर्ज की गई।