खेल

Neeraj Chopra-Manu Bhaker: मनु भाकर के पिता ने बताई मीडिया को सच्चाई, नीरज चोपड़ा के साथ रिश्ते को दिया बड़ा नाम

Manu Bhaker ने पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में 2 कांस्य पदक जीते तो नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

less than 1 minute read

Neeraj Chopra-Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक में भारतीय खेल प्रेमियों की उम्मीदों पर खरे उतरने वाले दो एथलीट्स को लेकर सोशल मीडिया गर्माया हुआ है। नीरज चोपड़ा और मनु भाकर ने देश को पदक तो दिलाया ही साथ ही करोड़ों भारतवासियों की उम्मीदों पर खरे उतरे। खेलों के समापन से पहले इन दोनों एथलीट्स को एक साथ बात करते देखा गया फिर मनु भाकर की मां भी नीरज चोपड़ा से काफी देर तक बातें करते नजर आई थीं। उसके बाद से सोशल मीडिया पर ये अफवाह उड़ने लगी कि दोनों की शादी होने वाली है। हालांकि मनु भाकर के पिता ने उन सब उटकलों पर विराम लगा दिया है।

पेरिस ओलंपिक 2024 के क्लोजिंग सेरेमनी के एक दिन पहले सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा की मनु भाकर और उनकी मां के साथ कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हुईं। इसमें नीरज चोपड़ा, मनु भाकर और उनकी मां से मुलाकात करते दिख रहे थे। उन्हीं तस्वीरों की वजह से नीरज और मनु को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की बातें होनी शुरू हो गईं। हालांकि अब उन सभी अफवाहों पर विराम लग चुका है। मनु भाकर के पिता ने उन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।

नीरज चोपड़ा को बताया बेटे जैसा

मनु भाकर के पिता ने कहा कि उनकी बेटी अभी काफी छोटी है। उसकी अभी शादी की उम्र नहीं है। जहां तक नीरज चोपड़ा की बात है तो पिता ने बताया कि वो मनु भाकर की मां के लिए उनके बेटे जैसा है।

Published on:
13 Aug 2024 01:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर