खेल

PKL 2025 Auction: मोहम्मदरेजा शादलू पर गुजरात ने की करोड़ों की बारिश, पवन सहरावत को सस्ते में इस टीम ने खरीदा

PKL 2025 Auction Update: प्रो कबड्डी लीग 2025 के लिए ऑक्शन में मोहम्मद्रेजा चियानेह को गुजरात जायंट्स ने 2.23 करोड़ रुपए में खरीद लिया, पटना पायरेट्स, बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटंस ने भी इस खिलाड़ी के लिए बोली लगाई।

2 min read
May 31, 2025
तेलुगु टाइटन्स और तमिल थलाइवाज करेंगे सीजन की शुरुआत (Photo Credit- PKL X)

Pro Kabaddi League 2025 Auction: प्रो कबड्डी लीग 2025 (PKL 2025) के ऑक्शन की सबसे बड़ी अपडेट ये रही की पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) की टीम इस बार फिर बदल गई है। 2023 पीकेएल ऑक्शन में तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) ने इस खिलाड़ी को 2.2 करोड़ रुपए में खरीदा था, जो प्रो कबड्डी इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाती है। हालांकि इस सीजन उनपर ज्यादा टीमों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। पवन पर दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स ने शुरुआती बोली लगाई। बाद में तमिल थलाइवाज ने एंट्री मारी और 59.5 लाख में अपनी टीम के साथ जोड़ लिया।

पवन सहरावत के ही पूर्व साथी भरत को तेलुगू टाइटंस ने 81 लाख में खरीदा। विजय मलिक को 51.50 लाख में बंगाल वॉरियर्स ने खरीदा। हालांकि तेलुगू टाइटंस ने विजय मलिक के लिए FBM (Final Bid Match) कार्ड प्रयोग कर अपनी टीम में शामिल किया। फाइनल बिड मैच कार्ड की मदद से आप अपने रिलीज किए गए खिलाड़ी को ऑक्शन में लगी बोली को मैच कर अपनी टीम में वापस शामिल कर सकते हैं। इसके बाद तेलुगू टाइटंस ने शुभम शिंदे को भी अपनी टीम में शामिल कर लिया। अंकुश को बेंगलुरु बुल्स ने 30 लाख में खरीदा।

नहीं टूटा पवन का रिकॉर्ड

दबंग दिल्ली के पूर्व खिलाड़ी आशू मलिक को बंगाल वॉरियर्स ने 1 करोड़ 90 लाख में खरीदा लेकिन दबंग दिल्ली केसी ने FBM का 2 सीजन के लिए उपयोग किया और अपनी टीम में वापस बुला लिया। जयपुर पिंक पैंथर्स के स्टार रेडर अर्जुन देशवाल को तमिल थलाइवाज ने 1.4 करोड़ में अपनी टीम के साथ जोड़ा। हालांकि हाय-फ्लायर" के नाम से जाने जाने वाले पवन सहरावत, जो पीकेएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं और 2023 में तेलुगु टाइटंस ने उन्हें 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा था, उनका रिकॉर्ड अब तक नहीं टूट पाया है।

Updated on:
31 May 2025 09:30 pm
Published on:
31 May 2025 08:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर