Rajasthan District: दुकानदारों से संपर्क किया और बेमियादी बाजार बंद करने के लिए आह्वान किया। दुकानदारों ने आश्वासन दिया कि वह संघर्ष समिति के साथ है।
Rajasthan New District Cancelled: अनूपगढ़ धरना स्थल पर वक्ताओं ने व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वह मंगलवार से अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद करके पूरी मजबूती के साथ आंदोलन में जुड़ जाए। सभी व्यापारिक संस्थाओं के अध्यक्ष ने पूरी तरह साथ देने का आश्वासन दिया।
इसके बाद जिला बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने नई धान मंडी में दुकानदारों से संपर्क किया और बेमियादी बाजार बंद करने के लिए आह्वान किया। दुकानदारों ने आश्वासन दिया कि वह संघर्ष समिति के साथ है।
सभा स्थल पर भाजपा नेताओं ने नहीं पहुंचने से सभी वक्ताओं ने भाजपा नेताओं की भी आलोचना की। खासकर विधायक पद पर रह चुके तथा सांसद आदि की तरफ से कोई बयान भी नहीं आने के कारण भी ऐतराज उठाया।
धरना स्थल पर गुरविंदर जाखड़, कांग्रेस नेता हेतराम सिंगठिया, पूर्व व्यापार महल अध्यक्ष बूलचन्द चुघ, किसान नेता जालंधर सिंह तूर, प्रधान प्रतिनिधि गोपाल डागला किसान नेता राजू जाट, अनूपगढ़ जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेश बिश्नोई, मनोनीत पूर्व पार्षद सुमित सुधार, डायरेक्टर मेघराज नायक, अरोडवंश वैलफेयर सोसायटी के गौरव कामरा, नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद दीपक गोयल, व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष शंकर शर्मा, कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह मल्ली व्यापार मंडल उपाध्यक्ष अजीत सिंह धंजू, राजू सैनी, कपड़ा यूनियन अध्यक्ष रामपाल आहुजा गिरीश बराया, विजय धूड़िया सहित अन्य लोगों ने विचार व्यक्त किए।