श्रीगंगानगर शहर के बसंती चौक स्थित बर्नटर्न फिटनेस जिम के बाहर मंगलवार सुबह एक कॉलोनाइजऱ पर जानलेवा हमला हुआ।
श्रीगंगानगर। शहर के बसंती चौक स्थित बर्नटर्न फिटनेस जिम के बाहर मंगलवार सुबह एक कॉलोनाइजऱ पर जानलेवा हमला हुआ। जैसे ही कॉलोनाइजऱ आशीष गुप्ता जिम से बाहर निकला, पहले से घात लगाए बैठे दो शूटरों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। सात राउंड फायर में एक गोली उसकी टांग में लगी, जबकि अन्य गोलियां पास की दुकानों और दीवारों से टकराईं। घायल गुप्ता को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
हमला फिल्मी अंदाज में हुआ। गुप्ता जैसे ही जिम की सीढिय़ों से उतरा, एक शूटर ने उस पर ऑटोमैटिक पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। गुप्ता ने हिम्मत दिखाते हुए वापस जिम की सीढिय़ों का सहारा लिया और गिरने से बच गया। मौके पर एसपी सहित पुलिस अधिकारी पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगाली।
आशीष गुप्ता शहर के व्यवसायी अशोक चांडक के साझेदार हैं। वह कई प्राइवेट कॉलोनियों, होटल, मार्केट व प्रॉपर्टी में निवेश करते हैं। चांडक ने बताया कि उन्हें भी 20 दिन पहले एक गैंग से रंगदारी की धमकी मिली थी और पुलिस को सूचना देने के बावजूद आरोपियों का अब तक कोई सुराग नहीं लगा।