श्री गंगानगर

गजसिहपुर: नशा माफिया पर चला बुलडोजर

कस्बे में कब्जा शुदा खाली प्लॉट में नशे की गोलियां बरामद होने के बाद पुलिस ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया। पुलिस की कार्रवाई से कस्बावासी खुश नजर आ रहे हैं।

less than 1 minute read
गजसिहपुर. कब्जाशुदा प्लॉट में अतिक्रमण हटाते हुए एक्सकेवेटर।

गजसिहपुर (श्रीगंगानगर). कस्बे में कब्जा शुदा खाली प्लॉट में नशे की गोलियां बरामद होने के बाद पुलिस ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया। पुलिस की कार्रवाई से कस्बावासी खुश नजर आ रहे हैं। पुलिस और आमजन की सोमवार को हुई बैठक में पुलिस उप अधीक्षक संजीव चौहान ने थाना प्रभारी राकेश सांखला को निर्देश दिए कि अगर कस्बावासी नशे के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं तो पुलिस को भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
बैठक में कस्बे के लोगों ने बार-बार पूछा कि उन्होंने जो 46 पत्ते नशे की गोलियां पकड़वाई थी उसको लेकर पुलिस ने क्या कार्रवाई की। कुछ समय बाद नशा बेचने वाले बड़े शान से पुलिस थाने से बाहर आकर कहते हैं कि क्या कर लिया हमारा। इस बात को सुनकर सीओ भी आग बबूला हो गए और आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर चलाने के निर्देश दे दिए। इस पर मंगलवार को थाना प्रभारी ने दल बल सहित पहुंचकर नशे के धंधे में सलिप्त आरोपी का खाली मकान ध्वस्त करा दिया।

कब्जाशुदा प्लाट में मिली थी नशे की गोलियां

थाना प्रभारी राकेश सांखला ने बताया कि जब खाली प्लाट में नशे की गोलियां बरामद की गई थी उसके बारे में नगर पालिका से रिपोर्ट ले गई। जब नगर पालिका ने बताया कि यह प्लाट कब्जाशुदा है उसके बाद पुलिस ने खाली प्लाट में बने हुए मकान को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया। नशे की गोलियां बरामद होने के बाद पुलिस ने धारा 107 में मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल विमलेश कुमार को सौंपी थी। पुलिस को गत दिवस खाली प्लॉट में नशे की गोलियां बरामद हुई थी। उल्लेखनीय है कि नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई थी।

Published on:
07 Aug 2024 01:30 am
Also Read
View All

अगली खबर