श्री गंगानगर

हरयाळो राजस्थान:पौधारोपण हम सभी का सामाजिक दायित्व: दीक्षित

राजस्थान पत्रिका और डीएवी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में रोपे पौधे

less than 1 minute read
  • श्रीगंगानगर.राजस्थान पत्रिका और डी.ए.वी. कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में 'हरयाळो राजस्थानज् अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित ने कहा कि पौधारोपण केवल एक क्रिया नहीं, बल्कि सामाजिक दायित्व है, जिसे हमें निभाना चाहिए।

प्रतिभागियों ने पौधारोपण की ली शपथ

  • प्राचार्य डॉ. मीनू पूनिया ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए हर व्यक्ति का योगदान आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से आग्रह किया कि वे पौधों की देखभाल में पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी निभाएं। इस कार्यक्रम में १०० से अधिक विभिन्न वैरायटी के पौधे लगाए गए, जिनमें फलदार,छायादार एवं औषधीय पौधे शामिल थे। सभी प्रतिभागियों ने पौधारोपण की शपथ ली और अपने संरक्षण का संकल्प लिया।

पौधरोपण संरक्षण का लिया संकल्प

  • कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान प्रो.राजाराम चोयल, कार्यक्रम समन्वयक यूनिसेफ डॉ.अमित पांडे, महर्षि दयानन्द शिक्षा समिति के प्रबंधक हरिराम कूकणा, आय व्यय निरीक्षक सरोज नैण, डॉ. राजेश्वर गोदारा, अंजली सिंह, डॉ.जसप्रीत सिंह, डॉ.सोहन लाल व विवेक काकड़ा तथा अन्य संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों की ओर से पौधारोपण किया गया। मंच संचालन डॉ. शिल्पा चौधरी ने किया।
Published on:
05 Aug 2025 11:52 am
Also Read
View All

अगली खबर