श्री गंगानगर

Heavy Rain: श्रीगंगानगर में भारी बारिश, मकान की छत गिरने से बच्ची की मौत; एक ही परिवार के 4 लोग घायल

Sri Ganganagar Heavy Rain: राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। श्रीगंगानगर जिले में शनिवार को मूसलाधार बारिश हुई। सूरतगढ़ में एक दर्जन से अधिक दुकानों में बरसाती पानी घुस गया।

2 min read
बारिश के चलते रास्ते जलमग्न। फोटो: पत्रिका


श्रीगंगानगर। राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। श्रीगंगानगर जिले में शनिवार को मूसलाधार बारिश हुई। सूरतगढ़ में एक दर्जन से अधिक दुकानों में बरसाती पानी घुस गया। वहीं, बारिश के चलते श्रीबिजयनगर में बारिश के चलते मकान की छत गिर गई। जिससे एक मासूम बच्ची की मौत हो गई और एक ही परिवार के 4 लोग घायल हो गए।

श्री बिजयनगर कस्बे में नई धान मंडी रोड पर स्थित विष्णु कॉटन फैक्ट्री के सामने एक बस्ती में बारिश के कारण एक मकान में कमरे की छत गिर गई, जिससे एक ही परिवार के चार लोग गंभीर घायल हो गए। वहीं, एक चार वर्षीय बच्ची मन्नू ने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Monsoon: राजस्थान के इन 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी, अगले 140 मिनट में झमाझम की संभावना

घटना की जानकारी मिलते ही 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को श्री विजयनगर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर घायल बच्चों को जिला मुख्यालय रेफर कर दिया।

ये हुए घायल

कमरे की गिरी छत की घटना में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर घायल हो गए वहीं एक बच्ची ने दम तोड़ दिया। जब घटना हुई तो अनिल कुमार (35) उसकी पत्नी रवीना (28) सहित उनके चार बच्चे ईशान, शशान, मनु और और मुस्कान कमरे में ही मौजूद थे, जिसमें से अनिल कुमार के गंभीर चोटे आई हैं, उसके अलावा उसकी पत्नी रवीना के भी सामान्य चोटे हैं। बड़े बेटे ईशान के गंभीर चोटे आने के कारण उसे जिला मुयालय रेफर कर दिया।

यहां हुई अच्छी बारिश

श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़, राजियासर, चूनावढ़ व रत्तेवाला सहित कई ग्रामीण इलाकों में शनिवार को अच्छी बारिश हुई। जिले में सबसे ज्यादा बारिश जैतसर में 139 एमएम दर्ज की गई। सूरतगढ़ शहर में भी मूसलाधार बारिश हुई, जिससे सड़कें जलमग्न हो गई। बारिश के चलते शाम सात बजे लाइट गुल हो गई, जो रात पौने ग्यारह बजे आई।

ये भी पढ़ें

Rain Alert: राजस्थान के 30 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, 3 घंटे में यहां भारी बरसात की चेतावनी

Also Read
View All

अगली खबर