तापीय परियोजना की सुपर क्रिटिकल इकाई में गत शुक्रवार को कोल रैक व बोलेरो के बीच हुए हादसे की जांच करने रविवार शाम बीकानेर रेल मंडल के संभागीय वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी टीम सहित पहुंचे।
सूरतगढ़ थर्मल (श्रीगंगानगर). तापीय परियोजना की सुपर क्रिटिकल इकाई में गत शुक्रवार को कोल रैक व बोलेरो के बीच हुए हादसे की जांच करने रविवार शाम बीकानेर रेल मंडल के संभागीय वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी टीम सहित पहुंचे। संभागीय वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने घटनास्थल की जांच करते हुए हादसे के कारणों की पड़ताल की। साथ ही परियोजना के रेल कर्मचारियों व थर्मल अधिकारियों सहित सीआईएसएफ से भी हादसे को लेकर चर्चा की। वहीं, तापीय परियोजना में शुक्रवार दोपहर को कोल रैक की चपेट में आई सीआईएसएफ की अनुबंधित बोलेरो गाड़ी के हादसे का सीसीटीवी फुटेज रविवार को वायरल हो गया। जिसमें बोलेरो चालक की लापरवाही साफ नजर आ रही है।
वायरल सीसीटीवी फुटेज में 1320 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल परियोजना में चारदीवारी के साथ-साथ गश्त कर रही सीआईएसएफ की अनुबंधित बोलेरो गाड़ी के फाटक रहित रेल क्रॉसिंग पर कोल रैक से टकराने की पूरी घटना दिख रही है। वायरल वीडियो में प्रथम दृष्टया बोलेरो चालक की ओर से सजगता नहीं बरतने और जल्दबाजी में क्रॉसिंग पार करने के प्रयास की लापरवाही दिख रही है। लेकिन इसमें विफल रहने पर बोलेरो में सवार सीआईएसएफ जवान सहित चालक ने समय रहते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद कोल रैक बोलेरो को टक्कर मारते हुए करीब 150 मीटर तक घसीटते हुए ले गया।
तापीय परियोजना में कोल रैक और बोलेरो के बीच हुए हादसे का वीडियो एक जागरूक नागरिक ने रेल मंत्रालय को एक्स अकाऊंट से ट्वीट कर दिया। जिसके बाद डीआरएम के एक्स हैंडल से इस पर बयान जारी करते हुए बताया कि गत शुक्रवार को थर्मल की सुरक्षा में जुटी सीआईएसएफ का पेट्रोलिंग वाहन कोल रैक से टकरा गया था। डीआरएम ने बताया कि परियोजना में प्रवेश गेट खोलने व बंद करने की जिम्मेदारी सीआईएसएफ की है। हादसे के बाद आरपीएफ मौके पर गई थी। लेकिन थर्मल रेल परिचालन विभाग की ओर से किसी प्रकार का मेमो जारी नहीं किया गया है। हादसे में रेल संपतितको नुकसान नहीं हुआ है। डीआरएम के बयान तथा हादसे के वायरल वीडियो सहित इस मामले में मेमो जारी नहीं करने से स्पष्ट है कि सीआईएसएफ की अनुबंधित बोलेरो के चालक ने लापरवाही बरती थी, जिसे छुपाने का प्रयास किया जा रहा है।