श्री गंगानगर

एक किलो 505 ग्राम अफीम बरामद, तीन गिरफ्तार

पुलिस ने तीन जनों को 01 किलो 505 ग्राम अवैध अफीम सहित गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

less than 1 minute read
One kilo 505 grams of opium recovered, three arrested

चूनावढ़(श्रीगंगानगर). पुलिस ने तीन जनों को 01 किलो 505 ग्राम अवैध अफीम सहित गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। चूनावढ़ पुलिस ने सडक़ आम रोही 22 जीजी से एक कार में सवार तीन तस्करों को 01 किलो 505 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया।
एसएचओ मलकीयत सिंह ने पुलिस स्टाफ नाकाबन्दी दौरान सडक़ आम रोही 22 जीजी से आरोपी श्रवण कुमार पुत्र लाधूराम निवासी बरूडी, गुडामलानी, बाड़मेर, मांगी लाल पुत्र देवाराम निवासी मालवा नगर, चितलावना जालोर, बाबूलाल पुत्र भगवानाराम निवासी बोलो का डेर, धोरीमन्ना, बाड़मेर के कब्जा से 01 किलो 505 ग्राम अफीम बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।
परिवहन व प्रयुक्त एक कार को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ चूनावढ़ पुलिस ने मुकदमा एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान हिन्दुमलकोट थाना के सीआई गुरमेल सिंह को सुपुर्द किया गया है। चूनावढ़ पुलिस टीम एसएचओ मलकीयत सिह, हंसराज हैड कांस्टेबल, श्रवण कानि., अंबालाल कानि.,सीताराम कानि., सुखदेव कानि.,पवन कानि.,रण सिंह कानि. व गणेश सिंह हैंड कांस्टेबल एसओजी नारकोटिक्स चौकी, श्रीगंगानगर व पवन कुमार कांस्टेबल पुलिस थाना चूनावढ़ की विशेष भूमिका रही। आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश कर 3 जून तक रिमांड पर लिया है।

Updated on:
30 May 2025 01:42 am
Published on:
30 May 2025 01:41 am
Also Read
View All

अगली खबर