Excise Department Employees Molested Teenager: परिवार को इसकी जानकारी मिली तो परिवार सन्न हो गया। कल रात ही वे लोग आबकारी कार्यालय पहुंचे और वहां पर प्रभारी से इसकी शिकायत की।
Sri Ganganagar Crime News: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोलह साल के एक किशोर के साथ आबकारी विभाग के दो कार्मिकों ने कुकर्म किया है। उनमें से एक कार्मिक को जनता ने देर रात दबोच लिया और बुरी तरह से पीट दिया। हांलाकि मौका देखकर दूसरा वहां से फरार हो गया। उसे भी तलाश किया जा रहा है। मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। अनूपगढ़ पुलिस इसकी जांच कर रही है।
प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया है कि किशोर आबकारी कार्यालय के नजदीक खुले मैदान में अपने साथियों के साथ क्रिकेट खेलता था। कुछ दिन पहले उसे आबकारी विभाग के एक कार्मिक ने पकड़ लिया और धमकाया कि यहां पर क्रिकेट खेला तो अंजाम बुरा होगा। किशोर डर गया। इस पर कार्मिक उसे अपने साथ सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ कुकर्म किया।
इसकी जानकारी कार्मिक ने अपने एक साथी को भी दी। उसने भी उसके साथ गंदा काम किया। बताया जा रहा है कि तीन दिनों से किशोर परेशान था, वह ढंग से चल भी नहीं पा रहा था। परिवार के काफी पूछताछ करने पर कल रात उसने बताया कि उसके साथ गलत काम किया गया है। परिवार को इसकी जानकारी मिली तो परिवार सन्न हो गया। कल रात ही वे लोग आबकारी कार्यालय पहुंचे और वहां पर प्रभारी से इसकी शिकायत की।
लेकिन प्रभारी ने सही तरीके से कोई जवाब नहीं दिया तो उन्होनें अंदर बैरक में जाकर दोनों कार्मिकों को दबोच लिया। लेकिन एक फरार हो गया। बाद में दूसरे को बुरी तरह से पीट दिया। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची और भीड़ को काबू किया। बताया जा रहा है कि कल रात ही केस दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी हिरासत में लिया गया है। किशोर का आज मेडिकल कराया गया है।