श्री गंगानगर

चीनी की मिठास अब आमजन के जेबों पर बढ़ाएगी भार

सूरतगढ़.त्योहारी सीजन की शुरुआत व बाजार में मांग बढऩे की वजह से आगामी दिनों में चीनी के दाम प्रतिकिलो एक से दो रुपए तक बढऩे की आशंका है।खुदरा बाजार में चीनी 45 रुपये किलो के आसपास बिक रही है, वहीं थोक व्यापारी इसे 43 से 44 रुपये किलो की दर से खरीद रहे हैं। अब मांग के बढऩे और सप्लाई चेन पर दबाव पडऩे के कारण कीमतों में इजाफे की आशंका जताई जा रही है।

less than 1 minute read
Published on:
20 Sept 2025 11:35 am
Also Read
View All

अगली खबर