श्री गंगानगर

श्रीगंगानगर खंड में इस बार सरसों की बंपर फसल

श्रीगंगानगर खंड में 4,42,816 हेक्टेयर क्षेत्रफल में सरसों का रकबा है।

less than 1 minute read
  • श्रीगंगानगर.कृषि प्रधान क्षेत्र श्रीगंगानगर खंड में इस वर्ष सरसों की फसल पीली चुनरी की तरह लहलहा रही है, जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी है। जिले में इस बार सरसों की खेती जोरदार हुई है। श्रीगंगानगर में 1,31,977 हेक्टेयर, अनूपगढ़ क्षेत्र में 1,40,539 हेक्टेयर और हनुमानगढ़ जिले में 1,70,300 हेक्टेयर भूमि पर सरसों के फसल की बुवाई की गई है। श्रीगंगानगर खंड में 4,42,816 हेक्टेयर क्षेत्रफल में सरसों का रकबा है। कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक (कृषि) डॉ. सतीश शर्मा ने बताया कि मौसम रबी फसलों के लिए अनुकूल रहा है और सरसों के फूल आने के कारण फसल की बढ़वार बढिय़ा हो रही है। गांव लाडूवाली के किसान बेगराज भाटी ने बताया कि मौसम ने अब तक सरसों की फसल के लिए सहयोग दिया है और कोई रोग दिखाई नहीं दे रहा है।
Published on:
23 Jan 2025 12:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर