श्री गंगानगर

Train News: राजस्थान में पटरी से उतरा ट्रेन का इंजन, बड़ा हादसा टला

सूरतगढ़ से रिलीफ ट्रेन और टेक्निकल स्टाफ को मौके के लिए रवाना किया गया। इसके बाद टीम ने इंजन को रेलवे ट्रेक पर चढ़ाने का काम शुरू किया।

less than 1 minute read
प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल रेलवे यार्ड में एक इंजन बेपटरी हो गया। हालांकि यह इंजन किसी गाड़ी से जुड़ा हुआ नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने राहत बचाव कार्य शुरू करवाया।

जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात श्रीगंगानगर के रेलवे स्टेशन के यार्ड में एक इंजन पटरी पर चला रहा था, जो कि थोड़ी ही देर में पटरी से उतर गया। घटना रात करीब पौने तीन बजे की बताई जा रही है। इसके बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे।

इसकी सूचना सूरतगढ़ रेल अधिकारियों को भी दी गई। इसके बाद सूरतगढ़ से रिलीफ ट्रेन और टेक्निकल स्टाफ को मौके के लिए रवाना किया गया। इसके बाद टीम ने इंजन को रेलवे ट्रेक पर चढ़ाने का काम शुरू किया। अलसुबह टीम ने सुरक्षित रूप से इंजन को पटरी पर चढ़ा दिया। इसके बाद बाद रेलवे के अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

Also Read
View All

अगली खबर