सुकमा

Naxalite surrender: सुकमा में नक्सलवाद को बड़ा झटका, 4 नक्सलियों ने हथियारों समेत किया सरेंडर

Naxalite surrender: 8 लाख रुपए के इनामी ACM रैंक के नक्सली समेत चार नक्सलियों ने हथियारों के साथ जिला मुख्यालय में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

less than 1 minute read
Jan 30, 2026
सुकमा में 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर (photo source- Patrika)

Naxalite surrender: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की रीढ़ लगातार कमजोर होती जा रही है। नक्सली संगठन को एक और बड़ा झटका लगा है। शुक्रवार को, 8 लाख रुपए (लगभग $1.5 मिलियन) के इनामी ACM रैंक के नक्सली समेत चार नक्सलियों ने अपने हथियारों के साथ सुकमा जिला हेडक्वार्टर में पुलिस अधिकारियों के सामने सरेंडर कर दिया।

ये भी पढ़ें

Naxal Encounter: बीजापुर-सुकमा में नक्सलियों को करारा झटका, मुठभेड़ में 14 माओवादी ढेर, ताबड़तोड़ फायरिंग जारी

Naxalite surrender: भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद

सरेंडर करने वालों में दो महिला नक्सली भी थीं। SLR, INSAS, .303, और .315 राइफलें, और गोला-बारूद सरेंडर किया गया। ये सभी गोलापल्ली, कोंटा, और किस्टाराम इलाकों में एक्टिव थे। इस सरेंडर को सुकमा पुलिस और अल्लूरी सीताराम राजू पुलिस (आंध्र प्रदेश) की मिली-जुली कोशिशों का सीधा नतीजा बताया जा रहा है।

Naxalite surrender: नक्सलियों से आम जिंदगी में लौटने की अपील

यह पूरा ऑपरेशन राज्य सरकार के बड़े "पूना मार्गेम - रिहैबिलिटेशन टू रीजेनरेशन" कैंपेन के तहत किया गया, जिसका मकसद हिंसा का रास्ता छोड़ चुके माओवादियों को मेनस्ट्रीम में शामिल करना है। पुलिस और प्रशासन ने दूसरे नक्सलियों से भी हथियार डालने, सरेंडर करने और सरकार की रिहैबिलिटेशन पॉलिसी का फायदा उठाकर नॉर्मल ज़िंदगी में लौटने की अपील की है।

Published on:
30 Jan 2026 01:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर