सुकमा

CG Naxal News: नक्सलियों का शहरी नेटवर्क हुआ ध्वस्त, कलर प्रिंटर के साथ सप्लायर गिरफ्तार

CG Naxal News: जिला बल और सीआरपीएफ 219वीं बटालियन की पार्टी ने कलर प्रिंटर सहित नक्सल सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पहले भी नक्सलियों को इन्वर्टर सहित अन्य सामान सप्लाई करने की बात स्वीकार की है।

less than 1 minute read
Dec 24, 2024

CG Naxal News: नक्सलियों के खिलाफ जारी सुरक्षा बलों के सर्चिंग अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जवानों ने एक नक्सली सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास कलर प्रिंटर बरामद हुआ। यह प्रिंटर कोंटा एरिया कमेटी के नक्सली नेताओं के निर्देश पर खरीदी गई थी और उसे नक्सलियों तक पहुंचाने के लिए सप्लायर द्वारा लाया जा रहा था।

CG Naxal News: जवानों ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि रविवार को जिले के भेजी थाना क्षेत्र से जिला बल और सीआरपीएफ 219 के जवान मोबाइल चेक पोस्ट कार्यवाही के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल पर सवार एक नक्सली सप्लायर पुलिस को देख भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

सुरक्षा बलों के अभियान को मिली महत्वपूर्ण सफलता

CG Naxal News: पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी पहचान हिड़मा पिता स्व. बुधरा विराभट्टी के रूप में बताई। उसने बताया कि कोंटा एरिया कमेटी के नक्सली नेता माड़वी हितेश ने उसे 20 हजार रुपए देकर भद्राचलम से कलर प्रिंटर मंगवाने के लिए कहा था। उसे ये प्रिंटर नक्सलियों तक पहुंचाना था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई से नक्सलियों के शहरी नेटवर्क पर एक बड़ा अंकुश लगा है और सुरक्षा बलों के अभियान को महत्वपूर्ण सफलता मिली है।

Updated on:
24 Dec 2024 04:06 pm
Published on:
24 Dec 2024 04:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर