सुकमा

CG News: मंत्रालय में नौकरी के नाम पर 9 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

CG News: मंत्रालय में नौकरी लगवाने के नाम पर 9 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लंबे समय से आरोपी बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलवाने के नाम पर झांसे में लेता था।

less than 1 minute read
Mar 26, 2025

CG News: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पर प्रार्थियों से 9 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने का आरोप है। पुलिस के अनुसार, प्रार्थी मडकम सोना, निवासी चिचोरगुड़ा, थाना केरलापाल ने 24 अप्रैल 2022 को थाना सुकमा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

CG News: घटना के बाद फरार था आरोपी

वर्ष 2020-2021 के दौरान अलग-अलग तिथियों में आरोपी अरुण कुमार ढ़िढ़ी निवासी महासमुंद एवं कृत लाल धीवर निवासी महासमुंद ने मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर चेक और नकद मिलाकर कुल 9 लाख रुपए ले लिए, लेकिन नौकरी नहीं दिलाई। प्रार्थी की शिकायत पर थाना सुकमा में अपराध क्रमांक 22/2022, धारा 420, 34 भा.द.वी. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। घटना के बाद से आरोपी फरार था।

CG News: मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 23 मार्च 2025 को आरोपी कृत लाल धीवर, निवासी ग्राम सिवनी, तहसील आरंग, रायपुर को पिथौरा, जिला महासमुंद से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने पैसे लेने की बात कबूल की जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में थाना सुकमा से उपनिरीक्षक जगतपाल सिंह, प्रधान आरक्षक विजय ध्रुव एवं अन्य पुलिस स्टाफ ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस अब मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Published on:
26 Mar 2025 01:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर