सुकमा

CG News: छात्रावास में छात्र की मौत के बाद घबराए परिजन, बच्चों को निकालकर ले आए घर

CG News: आश्रम प्रबंधन को बगैर बताए परिजन छात्रों को ले गए। इस दौरान छात्रों का इलाज के लिए स्टाफ जिला अस्पताल में थे।

2 min read
Dec 08, 2024

CG News: सुकमा जिले की कोयाबेकुर बालक छात्रावास अज्ञात बीमारी से एक छात्र की मौत के बाद से परिजन घबराए हुए है। परिजनों ने 13 छात्रों को छात्रावास से निकालकर उन्हें घर लेकर चल दिए हैं। जिसमें से तीन छात्र बीमार थे जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था।

CG News: डॉक्टर ने जगदलपुर मेडिकल कॉलेज से कर दिए रेफर

इन छात्रों को अस्पताल से छुट्टी लेकर घर परिजन अपने साथ घर लेकर चले गए हैं। आश्रम अधीक्षक बंशराज आयोम ने बताया कि कक्षा पहली का छात्र माड़वी दुल्ला 7 वर्ष का 29 नवंबर को सिर में तेज दर्द होने की शिकायत पर उसे केरलापाल अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराई गई। छात्र को बुखार और सर्दी की शिकायत थी।

स्वास्थ्य जांच में सभी टेस्ट नॉर्मल था रविवार की रात छात्र का अचानक फिर तबीयत बिगड़ी, जिसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां छात्र की स्थिति खराब होता देख और डॉक्टर ने जगदलपुर मेडिकल कॉलेज से रेफर कर दिए।

बता दें कि छात्र का इलाज 4 नवंबर तक जारी था। इस दौरान छात्र के सभी जांच नॉर्मल था। छात्र का जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी था लेकिन छात्र के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा था उसकी स्थिति और बिगाड़ दी गई की वजह से छात्र की मौत हुई।

छात्रावास पहुंचकर छात्रों को घर ले गए परिजन

CG News: कोयाबेकुर बालक आश्रम में एक छात्र की अज्ञात बीमारी से मौत जानकारी अन्य छात्रों के परिजनों को लगी तो घबरा 13 छात्रों के परिजनों ने तत्काल छात्रावास पहुंचकर छात्रों को लेकर घर चले गए। इसमें से तीन छात्र बीमार थे, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था। इन छात्रों को भी अस्पताल से छुट्टी लेकर परिजन अपने साथ लेकर गए।

सभी 13 छात्र कोंटा ब्लॉक के केरलापेंदा है। मृत छात्र माड़वी दुल्ला भी इसी गांव से था। आश्रम प्रबंधन को बगैर बताए परिजन छात्रों को ले गए। इस दौरान छात्रों का इलाज के लिए स्टाफ जिला अस्पताल में थे। वर्तमान में 30 छात्र आश्रम में रहकर पढ़ रहे हैं, जिसमें से पहले ही तीन छात्र दीपावली अवकाश में घर जाने के बाद दोबारा आश्रम नहीं आए।

Published on:
08 Dec 2024 01:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर