सुकमा

Job 2024: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! इस जिले में हो रहा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, कई पदों पर होगी बंपर भर्ती

Job 2024: सुकमा जिले में सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, कंप्यूटर ऑपरेटर जैसे 501 पदों पर सीधी भर्ती होगी। इसके लिए 23 सितंबर को सुकमा के जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Sep 19, 2024

Job 2024: जिला रोजगार केन्द्र में 23 सितंबर को सुबह 11 बजे से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैप में निजी क्षेत्र के नियोजक कप्स्टोन फैसिलीटी मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद के माध्यम से छत्तीसगढ़ और हैदराबाद में एवं अक्षत आर्टस नाग कॉप्लेक्स के माध्यम से एनएच-30 सुकमा में कार्य करने के लिए सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, ट्रेनिंग रिकूटमेंट ऑफिसर एवं कप्यूटर आपरेटर की भर्ती की जायेगी।

Job 2024: यहां देखें सारी डिटेल

सिक्योरिटी गार्ड के 453 पदों के लिए आवेदन करने वालों की आयुसीमा 20 से 35 तक निर्धारित की गई है। आवेदन करने वाले युवाओं की ऊंचाई 167.5 सेमी और शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास जरूरी है।

सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 45 पदों में आयुसीमा 30-35 साल है। (Job 2024) ऊंचाई 167.5 सेमी और शैक्षणिक योग्यता 12 वीं पास निर्धारित की गई है।

ट्रेनिंग रिक्रूटमेंट के 2 पदों के लिए 30 से 35 साल के लोग आवेदन कर सकते हैं। ऊंचाई 167.5 सेमी और शैक्षणिक योग्यता BBA और MBA होना जरूरी है। (Job 2024)

कंप्यूटर ऑपरेटर के 1 पद के लिए 18 से 30 साल तक के युवा आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के लिए ये दस्तावेज जरूरी

Job 2024: आवेदन करने वाले अपने सभी शैक्षणिक योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड के मूल दस्तावेज, फोटो कॉपी और पासपोर्ट साइज की फोटो लेकर प्लेसमेंट कैंप में शामिल हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए सुकमा के जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

Published on:
19 Sept 2024 01:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर