Sukma Naxalite Arrest: धनतेरस के दिन सुकमा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 19 सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
Naxalite Arrest: सुकमा जिले के भेज्जी और जगरगुण्डा थाना क्षेत्र से सुरक्षा बलों ने एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन में 19 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 14 नक्सलियों को जगरगुण्डा थाना क्षेत्र से और 5 नक्सलियों को भेज्जी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। इनमें से जगरगुण्डा क्षेत्र से तीन नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित था, जबकि भेज्जी थाना क्षेत्र में दो आम नागरिकों की हत्या में शामिल थे।
भेज्जी थाना के ग्राम गोमपाड़ व भण्डारपदर के बीच जंगल में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर पुलिस की संयुक्त पार्टी द्वारा जंगल की घेराबंदी करने पर 5 संदिग्ध नक्सली जंगल में भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें मौके पर पकड़कर हिरासत में लिया गया और पूछताछ करने पर अपना नाम वंजाम आयता, पोड़ियाम कोसा, सोड़ी आयता, सोड़ी हड़मा, पोड़ियाम पोज्जा बताया। हिरासत में लिए गये सभी नक्सलियों के विरूद्ध बिजली मिस्त्री पोड़ियाम जोगा तथा पुलिस मुखबीरी के आरोप लगाकर ओयामी पाण्डू की हत्या मामले में शामिल होना पाया गया।
जगरगुंडा थाना क्षेत्र से 14 संदिग्धों को पकड़ा, जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम बारसे हड़मा, बारसे नागेश, हेमला जीतू, 1-1 लाख ईनामी, बारसे हिंगा, हेमला मंगडू, बारसे जोगा, मड़कम राकेश, बारसे मंगडू, बारसे हिंगा, माड़वी हड़मा, मड़कम आयतू, मड़कम हिंगा, माड़वी नंदा, बारसे देवा होना बताया। सभी नक्सली सुकमा जिले के है, तथा नक्सल संगठन में विभिन्न पदों पर सक्रिय रूप से कार्य करना बताया।
गिरफ्तार नक्सलियों के पास से बारूद करीबन 300 ग्राम, टाईगर बम 03 नग, जिलेटिन राड 03 नग, लाल रंग का कोडेक्स वायर लगभग 2.50 मीटर, पेंसिल सेल 06 नग जिसमें सफेद नीला रंग का वायर लगा हुआ करीबन 01 मीटर, बिजली वायर हरा पीला रंग का करीबन 04 मीटर, डेटोनेटर 03 नग बरामद किया गया।