सुकमा

जहां नक्सली बनाते थे बड़े हमले की रणनीति, वही बडेसेट्टी अब बना आदर्श गांव, सरपंच ने कहा…

CG Naxal News: सुकमा जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर स्थित बडेसेट्टी गांव अब नक्सल मुक्त हो चुका है। साल 2003 के बाद से गांव में नक्सलियों का प्रभाव था।

2 min read
Apr 20, 2025

CG Naxal News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर स्थित बडेसेट्टी गांव अब नक्सल मुक्त हो चुका है। साल 2003 के बाद से गांव में नक्सलियों का प्रभाव था। इस बीच 22 साल तक गांव में नक्सलियों का प्रभाव रहा। इस गांव में नक्सल दहशत इस कदर हावी थी की। गांव के पंचायत प्रतिनिधि गांव से दूर रहा करते थे। गांव के एक पूर्व सरपंच कलमु हुंगा की 10 अप्रैल 2018 को नक्सलियों ने हत्या कर दी थी।

CG Naxal News: नक्सलियों ने स्कूल-छात्रावास भवन तोड़ डाले थे

साथ ही नक्सलियों ने गांव में बने स्कूल-छात्रावास भवन तोड़ डाले थे। गांव में शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएं नदारद थीं। पत्रिका की टीम शनिवार को इस गांव में पहुंची तो गांव के लोग अपने अनुभव बताने के लिए यहां जुट गए। ग्राम पंचायत बडेसट्टी की आबादी वर्तमान में 1700 से अधिक है। जिसके 9 आश्रित पारा हैं। ग्रामीण बताते हैं कि 2003 के बाद से गांव में बड़े नक्सल लीडर का आना-जाना लगा रहता था। वे यहां अपनी बड़ी बैठकें किया करते थे। बड़े हमलों की रणनीति भी यहीं बना करती थी।

सरपंच ने कहा- एक करोड़ से करेंगे गांव का विकास

गांव के सरपंच कलमू जोगा ने बताया कि जल्द ही गांव को एक करोड़ रुपए मिलेंगे। अब यहां के विकास के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाकर काम किया जाएगा। गांव के परदेशी राम रव्वा ने बताया, गांव नक्सल दहशत की वजह से विकास पूरी तरह से थम गया था। यहां बिजली, सडक़ और पीने के पानी की व्यवस्था नहीं थी। अब उम्मीद जगी है कि यह सभी काम होंगे।

गांव वाले सरकार से यह चाहते हैं

  • गांव के आश्रित सभी ग्राम पंचायत के लिए सडक़ों का निर्माण किया जाए
  • स्वास्थ्य सुविधा के लिए अस्पताल भवन भवन एवं डॉक्टर की व्यवस्था हो
  • गांव में कक्षा12वीं तक स्कूल प्रारंभ किया जाए
  • नल जल योजना के तहत पेयजल सुविधा प्रदान की जाए
  • जो स्कूल अभी है वहां शिक्षकों की कमी दूर की जाए
Published on:
20 Apr 2025 09:01 am
Also Read
View All

अगली खबर