सुकमा

CG Naxal News: सुकमा के जंगल में नक्सलियों से प्रिंटिंग प्रेस के सामान बरामद, देखें Photo..

CG Naxalist: सुकमा जिले में नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोमगुड़ा के जंगलों में नक्सलियों के ठिकाने पर दबिश देकर पुलिस ने उनके प्रिंटिंग प्रेस से जुड़ा सामान बरामद किया है।

2 min read
Mar 09, 2025

CG Naxalist: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की टीम सर्च ऑपरेशन अभियान चला रही है। ऐसे ही एक बार फिर से सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोमगुड़ा के जंगलों में नक्सलियों के ठिकाने पर दबिश देकर पुलिस ने उनके प्रिंटिंग प्रेस से जुड़ा सामान बरामद किया है।

CG Naxalist: प्रिंटिंग प्रेस से जुड़ा सामान बरामद

जवानों को क्षति पहुंचाने की नीयत से बनाए गए स्पाईक को बरामद किया गया है। नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर जिला बल कोबरा 203 वाहिनी और सीआरपीएफ 241 वाहिनी की संयुक्त टीम निकली थी। जिला पुलिस बल, कोबरा 203 बटालियन और सीआरपीएफ 241 बटालियन की संयुक्त टीम को जलेरगुड़ा जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके आधार पर टीम सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना हुई। ऑपरेशन के दौरान जवानों ने नक्सलियों के प्रिंटर, इन्वर्टर मशीन और अन्य सामग्री बरामद की।

बता दें की नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए ठिकाने के आसपास कई जगह स्पाइक ट्रैप बिछाए थे। हालांकि, सुरक्षाबलों की सतर्कता के चलते किसी प्रकार की हानि नहीं हुई। सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। इलाके में अभी भी सर्चिंग अभियान जारी है, ताकि किसी और ठिकाने का पता लगाया जा सके।

Updated on:
09 Mar 2025 05:44 pm
Published on:
09 Mar 2025 05:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर