राहुल गांधी कुछ दिनों पहले सुल्तानपुर में रामचेत मोची से मुलाकात की थी। उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। अब दिल्ली पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने फोन पर हालचाल पूछा और कहा कि उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं है ।
राहुल गांधी से मुलाकात के बाद सुल्तानपुर में रामचेत मोची की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है। गरीबी में मुश्किल से घर चलाने वाले रामचेत के घर पर बड़े-बड़े लोग पहुंच रहे हैं और उनसे हालचाल पूछ रहे हैं। दिल्ली पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने मोची को फोन मिलाया और उनका हालचाल पूछा। बात करने के दौरान रामचेत काफी भावुक हो गए।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रामचेत से पूछा कि क्या हालचाल है, कोई दिक्कत तो नहीं है? इसपर रामचेत ने कहा कि साहब,सब आपकी कृपा है, आप ही हमारे मसीहा हैं। जो सम्मान और अपनापन आपने दिया है, उसके लिए पूरा परिवार जीवन भर कर्जदार रहेगा। सदर तहसील के ढेसरुआ गांव के रहने वाले रामचेत मोची अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।
रामचेत ने बताया कि राहुल गांधी ने एक मशीन भी दी है जो कि बहुत बड़ी है, कारीगर आए थे, मशीन के पुर्जे सेट कर चले गए, बोले कि जब जरूरत होगी तो बताना। अभी उसको चलाने का हुनर उनके पास नहीं है। दुकान खुल नहीं पा रही है। रामचेत ये सब बताते हुए खुशी से फुले नहीं समा रहे थे। बता दें कि इस मशीन को चलाने के लिए उनके पास ना बिजली का कनेक्शन था और ना ही और कोई सुविधा। पर हाल ही में रामचेत से पीएम आवास समेत अन्य सरकारी सुविधाओं के लिए फार्म भरवाया गया। राशन कार्ड को सही करने के लिए कोटेदार भी पहुंचे और जल्द ही राशन कार्ड बनवाने की बात कही।