सुल्तानपुर

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बदली रामचेत मोची की जिंदगी, दिल्ली पहुंचकर फोन पर पूछा हालचाल

राहुल गांधी कुछ दिनों पहले सुल्तानपुर में रामचेत मोची से मुलाकात की थी। उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। अब दिल्ली पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने फोन पर हालचाल पूछा और कहा कि उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं है ।

less than 1 minute read

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद सुल्तानपुर में रामचेत मोची की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है। गरीबी में मुश्किल से घर चलाने वाले रामचेत के घर पर बड़े-बड़े लोग पहुंच रहे हैं और उनसे हालचाल पूछ रहे हैं। दिल्ली पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने मोची को फोन मिलाया और उनका हालचाल पूछा। बात करने के दौरान रामचेत काफी भावुक हो गए।

दिल्ली से फोन पर की बातचीत 

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रामचेत से पूछा कि क्या हालचाल है, कोई दिक्कत तो नहीं है? इसपर रामचेत ने कहा कि साहब,सब आपकी कृपा है, आप ही हमारे मसीहा हैं। जो सम्मान और अपनापन आपने दिया है, उसके लिए पूरा परिवार जीवन भर कर्जदार रहेगा। सदर तहसील के ढेसरुआ गांव के रहने वाले रामचेत मोची अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बदली जिंदगी

रामचेत ने बताया कि राहुल गांधी ने एक मशीन भी दी है जो कि बहुत बड़ी है, कारीगर आए थे, मशीन के पुर्जे सेट कर चले गए, बोले कि जब जरूरत होगी तो बताना। अभी उसको चलाने का हुनर उनके पास नहीं है। दुकान खुल नहीं पा रही है। रामचेत ये सब बताते हुए खुशी से फुले नहीं समा रहे थे। बता दें कि इस मशीन को चलाने के लिए उनके पास ना बिजली का कनेक्शन था और ना ही और कोई सुविधा। पर हाल ही में रामचेत से पीएम आवास समेत अन्य सरकारी सुविधाओं के लिए फार्म भरवाया गया। राशन कार्ड को सही करने के लिए कोटेदार भी पहुंचे और जल्द ही राशन कार्ड बनवाने की बात कही।

Updated on:
29 Jul 2024 12:37 pm
Published on:
29 Jul 2024 12:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर