Nepal social media ban 2025: नेपाल ने फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को बैन कर दिया है। ये फैसला सोशल मीडिया कंपनियों द्वारा प्लेटफॉर्म रजिस्ट्रेशन न कराने पर लिया है।
Nepal bans Facebook Instagram: नेपाल ने 23 प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को बैन कर दिया है। इस लिस्ट में फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, यूट्यूब, X (ट्विटर), रेडिट और लिंक्डइन जैसे प्लेटफॉर्म शामिल हैं। दरअसल, इन प्लेटफॉर्म ने नेपाल के संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था। मंत्रालय ने 28 अगस्त से सात दिन की डेडलाइन दी थी। इस डेडलाइन के बाद भी रजिस्ट्रेशन न कराने की स्थिति में नेपाल सरकार ने इन प्लेटफॉर्म को बैन कर दिया। इस मामले ने अब नया मोड़ लिया है। सोशल मीडिया एप्स बैन होने से गुस्साए युवाओं ने नेपाल में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
नेपाल में सोशल मीडिया एप पर बैन के खिलाफ युवाओं का प्रदर्शन तेज हो गया है। छात्र उग्र होकर संसद भवन में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए रबर की गोलियां दागीं, जिसके बाद प्रदर्शनकारी आक्रोशित हो गए और पुलिस से भिड़ गए। पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए गोलीबारी शुरू की जिसके बाद 0 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई।
ब्लॉक किए गए ऐप्स में फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेंजर, यूट्यूब, एक्स, रेडिट, लिंक्डइन, व्हाट्सएप, डिस्कॉर्ड, पिनटेरेस्ट, सिग्नल, थ्रेड्स, वीचैट, क्वोरा, टम्बलर, क्लबहाउस, रंबल, लाइन, इमो, जालो, सोल, हैमरो पैट्रो, एमआई वीडियो, एमआई वाइके3 है. वहीं, टिकटॉक, वाइबर, वीटॉक, निम्बज काम कर रहे हैं। जबकि, टेलीग्राम और ग्लोबल डायरी का मामला अभी भी प्रोसेस में है।
नेपाल के संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने बताया कि सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से बार-बार अनुरोध किया कि वे सरकार के साथ रजिस्ट्रेशन कराएं, लेकिन सभी अनुरोधों को नजरअंदाज कर दिया गया। उन्होंने बताया कि कि कंपनियों द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करने के बाद उनकी सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी।