Billie Jean King Cup: इटली ने पोलैंड को 2-1 से हराकर लगातार दूसरे साल बिली जीन किंग कप टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब इटली का सामना ब्रिटेन व स्लोवाकिया के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
Billie Jean King Cup: इटली ने पोलैंड को 2-1 से हराकर लगातार दूसरे साल बिली जीन किंग कप टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पिछले साल कनाडा ने फाइनल में इटली को हराकर खिताब जीता था। सेमीफाइनल मुकाबले में इटली की लुसिया ब्रोंजेटी ने पोलैंड की माग्दा लिनेट को 6-4, 7-6 से हराया। लेकिन फिर विश्व नंबर दो खिलाड़ी इगा स्विटेक ने जेस्मीन पाउलिनी को 3-6, 6-4, 6-4 से हराकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
वहीं, युगल मुकाबले में पाउलिनी ने सारा ऐरानी के साथ खेलते हुए स्विटेक और कतार्जिना कावा पर 7-5, 7-5 से जीत दर्ज कर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। अब इटली का सामना ब्रिटेन व स्लोवाकिया के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।