Tennis News

Davis Cup Tennis: जर्मनी को हराकर नीदरलैंड्स पहली बार फाइनल में

Davis Cup Tennis: डेविस कप के सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स ने जर्मनी को 2-0 से शिकस्त दी है। ये पहली बार है, जब नीदरलैंड्स डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा हैै।

less than 1 minute read

Davis Cup Tennis: नीदरलैंड्स ने तीन बार की पूर्व चैंपियन जर्मनी को सेमीफाइनल में 2-0 से करारी शिकस्त देकर पहली बार डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। मंगलवार को स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल को उनके करियर के अंतिम मैच में हराने वाले बोटिक वेन डी जैडस्चुल्प ने पहले एकल मुकाबले में जर्मनी के डेनियल आल्टमेयर को 6-4, 6-7, 6-3 से शिकस्त दी।

तालौन ने विजयी बढ़त दिलाई

दूसरे एकल मुकाबले में नीदरलैंड्स के तालौन ग्रिक्सपोर ने बेहद कड़े मुकाबले में 6-7, 7-5, 6-4 से हराया और टीम को फाइनल में जगह दिला दी। 2-0 से बढ़त मिलने के बाद युगल मुकाबले की जरूरत नहीं पड़ी।

Published on:
24 Nov 2024 09:14 am
Also Read
View All

अगली खबर