जीत के बाद जोकोविच कहा कि मैं यहां 100वां खिताब जीतकर बेहद खुश हूं। मुझे इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है। नोवाक जोकोविच ने इस जीत के साथ ही 38 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी का रविवार से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन से पहले आत्मविश्वास बढ़ा है।
सर्बियाई दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने पोलैंड के ह्यूबर्ट हर्काज को हराकर अपना 100वां एटीपी खिताब जीता। जिनेवा ओपन के फाइनल मुकाबले में शनिवार रात जोकोविच ने हर्काज पर 5-7, 7-6, 7-6 से हराकर जीत दर्ज की। शुरुआत में एक सेट से पिछड़ने के बाद जोकोविच ने वापसी करते हुए दूसरा और तीसरा सेट जीतकर खिताब अपने नाम किया।
जीत के बाद जोकोविच कहा कि मैं यहां 100वां खिताब जीतकर बेहद खुश हूं। मुझे इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है। नोवाक जोकोविच ने इस जीत के साथ ही 38 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी का रविवार से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन से पहले आत्मविश्वास बढ़ा है।
उन्होंने जिनेवा ओपन जीतकर रोजर फेडरर और जिमी कोनर्स के 100 खिताब जीतने की बराबरी कर ली है। जिमी कोनर्स 109 खिताब के साथ सबसे ज्यादा एटीपी खिताब जीतने वालों की सूची में शीर्ष पर हैं। वहीं रोजर फेडरर 103 खिताब के साथ दूसरे स्थान पर है।