हैम्बर्ग ओपन टेनिस टूर्नामेंट की विजेता ट्रॉफी को लेकर फैंस ने आयोजकों को ट्रोल किया है। इस टूर्नामेंट में विजेताओं को अजीबोगरीब ट्रॉफी दी गईं। जैसे किसी को शिपिंग कंटेनर तो किसी को पत्थर दिया गया।
विभिन्न खेलों में अकसर विजेताओं को दी जाने वाली ट्रॉफी या तो पारंपरिक डिजाइन की होती है या फिर उस खेल के उपकरणों की प्रतिकृति। लेकिन कुछ टूर्नामेंट ऐसे हैं जिनकी विजेता ट्रॉफी को देखकर खिलाड़ी ही नहीं प्रशंसक भी चौंक गए। हाल में हैम्बर्ग ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल खिताब जीतने वाली लोइस बोइसन को शिपिंग कंटेनर की थ्रीडी प्रिंटेड प्रतिकृति ट्रॉफी के रूप में भेंट की गई। ऐसी अजीबोगरीब ट्रॉफी को देखकर बोइसन भी चौंक गईं, लेकिन फिर उन्होंने उपजिवेता अन्ना बोंडार के साथ तस्वीरें खिंचवाईं, जिन्हें पारंपरिक सिल्वर प्लेट भेंट की गई थी। यह पहली बार नहीं है जब विजेता को अजीबोगरीब ट्रॉफी दी गई हो।
कार्गो कंपनी बनी प्रायोजक तो शिपिंग कंटेनर दे दिया
फ्रांस की खिलाड़ी बोइसन को मिली ट्रॉफी के बाद प्रशंसकों ने आयोजकों को खूब ट्रोल किया। दरअसल इस टूर्नामेंट की प्रायोजक एक कार्गो कंपनी थी, इसलिए उन्हें कंपनी के लोगो वाली यह ट्रॉफी दी गई। सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने लिखा कि कार्गो कंपनी प्रायोजक है तो क्या शिपिंग कंटेनर देना चाहिए। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, इससे बेकार ट्रॉफी नहीं देखी, इससे अच्छा तो ट्रक के साथ एक असल का शिपिंग कंटेनर दे देते।
ये ट्राॅफियां भी रहीं चर्चा का विषय
मैक्सिकन ओपन (टेनिस) : पियर शेप ट्रॉफी दी जाती है इस टूर्नामेंट के विजेता को। टेनिस टूर्नामेंटों में दी जाने वाली एक और अजीबोगरीब ट्रॉफी है ये।
पेरिस-रुबैक्स रेस (साइक्लिंग): इस टूर्नामेंट के विजेता रेसर को पत्थर का एक बड़ा सा टुकड़ा ट्रॉफी के रूप में दिया गया। विजेता खिलाड़ी के लिए यह ट्रॉफी काफी भारी हो गई थी।
ब्रिटिश ग्रांपी (फॉर्मूला वन रेस) : लैंडो नॉरिस को लेगो पार्ट्स (ब्रिक्स, टाईल्स या अन्य किसी शेप की चीजों को जोड़कर बनाई गई) ट्रॉफी दी गई थी। इस दौरान एक ट्रॉफी तो विजेता से गलती से गिरकर टूट भी गई थी।