Tennis News

Wimbledon 2025: एन श्रीराम बालाजी और एम ए रेयेस-वरेला की जोड़ी दूसरे दौर में

बालाजी और रेयेस की जोड़ी ने अपने शुरुआती दौर के मुकाबले में अमेरिका के लर्नर टीएन और अलेक्जेंडर कोवासेविक की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से आसानी से हरा दिया। इंडो-मैक्सिकन जोड़ी ने दोनों सेटों के तीसरे गेम में अपने अमेरिकी प्रतिद्वंद्वियों की सर्विस तोड़ी।

less than 1 minute read
Jul 04, 2025

Wimbledon 2025: भारतीय टेनिस खिलाड़ी बालाजी और उनके मैक्सिकन जोड़ीदार एम ए रेयेस-वरेला ने अमेरिका की लर्नर टीएन और एलेक्जेंडर कोवासेविक की जोड़ी को गुरुवार को हराकर विंबलडन पुरुष युगल मुकाबले के दूसरे दौर में जगह बना ली है।

बालाजी और रेयेस की जोड़ी ने अपने शुरुआती दौर के मुकाबले में अमेरिका के लर्नर टीएन और अलेक्जेंडर कोवासेविक की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से आसानी से हरा दिया। इंडो-मैक्सिकन जोड़ी ने दोनों सेटों के तीसरे गेम में अपने अमेरिकी प्रतिद्वंद्वियों की सर्विस तोड़ी।

इस जीत के साथ ही बालाजी सीजन के तीसरे टेनिस ग्रैंड स्लैम में पुरुष युगल स्पर्धा के दूसरे दौर में पहुंचने वाले भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी और रित्विक बोलिपल्ली के साथ शामिल होंगे। युकी भांबरी और उनके अमेरिकी जोड़ीदार रॉबर्ट गैलोवे ने बुधवार को शुरुआती दौर में मोनाको के रोमेन अर्नेडो और फ्रांस के मैनुअल गुइनार्ड को हराया। रित्विक बोल्लीपल्ली और उनके कोलम्बियाई जोड़ीदार निकोलस बैरिएंटोस ने फ्रांस के एलेक्जेंडर मुलर और बेल्जियम के डेविड गोफिन को हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई थी।

Published on:
04 Jul 2025 07:28 am
Also Read
View All

अगली खबर