टीकमगढ़

100 बेड के भवन का फायर सेफ्टी प्लान पास, जल्द होगा शुरू

टीकमगढ़. जिला अस्पताल का 300 बेड में उन्नयन होने के बाद विभाग द्वारा यहां पर 100 बेड का नया भवन बनाया गया था। पिछले 6 माह से यह बन कर तैयार है और इसके शुरू होने का इंतजार किया जा रहा है। इसे शुरू कराने को लेकर इसके फायर सिक्यूरिटी सिस्टम के अप्रूव होने का इंतजार किया जा रहा था, ऐसे में अब इसे भी अप्रूव कर दिया गया है। इसके बाद जल्द ही इस भवन में काम शुरू होने की बात कही है।

2 min read
Dec 02, 2024
फाइल फोटो

अच्छी खबर : 6 माह पूर्व बन कर तैयार हो चुका है भवन

टीकमगढ़. जिला अस्पताल का 300 बेड में उन्नयन होने के बाद विभाग द्वारा यहां पर 100 बेड का नया भवन बनाया गया था। पिछले 6 माह से यह बन कर तैयार है और इसके शुरू होने का इंतजार किया जा रहा है। इसे शुरू कराने को लेकर इसके फायर सिक्यूरिटी सिस्टम के अप्रूव होने का इंतजार किया जा रहा था, ऐसे में अब इसे भी अप्रूव कर दिया गया है। इसके बाद जल्द ही इस भवन में काम शुरू होने की बात कही है।

जिला अस्पताल में बने नए 100 बेड के भवन को हर तरह से सुरक्षित करने के काम किया गया है। इस भवन में आग से सुरक्षा के लिए पूरे भवन में पानी की लाइन के साथ ही अलार्म लगाए गए है। यह काम पूरा होने पर इसे सुरक्षा की ²ष्टि से अप्रूव करने के लिए इसका पूरा प्रस्ताव बनाकर अग्नि शमन प्रकोष्ट को भेजा गया था। स्वास्थ्य विभाग के उपयंत्री अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि वहां से आई टीम ने भी यहां की फायर सिक्योरिटी सिस्टम की जांच की है और उसे पूरी तरह से सुरक्षित बताते हुए यहां के प्लान को अप्रूव कर दिया है।

स्टाफ एवं सामान की भेजी डिमांड

विदित हो कि इस भवन को शुरू कराने के लिए अस्पताल प्रबंधन आवश्यक स्टॉफ एवं सामान के लिए पहले ही विभाग से मांग कर चुका है। सिविल सर्जन डॉ. अमित शुक्ला ने बताया कि वह इसके लिए जरूरी डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ एवं सामान की डिमांड पहले ही विभाग को भेज चुके है। उनका कहना था कि इसकी उपलब्धता के साथ ही इस भवन को मरीजों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

11 मीटर है भवन की ऊंचाई

यह तीन मंजिल का भवन 11 मीटर ऊंचा है। इसका कुछ क्षेत्र भर 48469 वर्ग मीटर है। इस भवन में 100 बेड के साथ ही बच्चों का एसएनसीयू, डॉक्टर्स कक्ष, नर्सिंग कक्ष, लैब, अटेंडेंट वेङ्क्षटग रूम सहित सभी सुविधाएं है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इस भवन में ही काम शुरू किया जाएगा और मरीजों को शिफ्ट किया जाएगा। इसके बाद पुराने भवन में कुछ काम कराए जाएंगे। इस भवन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने पुराने भवन में फायर सिक्योरिटी का काम शुरू कर

दिया है।

Also Read
View All

अगली खबर