
121 गांवों में 850 किमी पाइपलाइन बिछाने की योजना, कई गांवों में काम अधूरा
टीकमगढ़ जिले में पेयजल संकट दूर करने के उद्देश्य से बान सुजारा बांध परियोजना के तहत 121 गांवों में पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी योजना पर 374 करोड़ रुपए की लागत स्वीकृत की गई है। परियोजना के तहत दो सेक्टरों में कुल 850 किमी पाइप लाइन बिछाई जानी है। जिसे मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
हालांकि जमीनी हकीकत यह है कि नारगुड़ा सहित कई गांवों में कार्य आज भी अधूरा पड़ा हुआ है। जिससे निर्धारित समय सीमा में परियोजना पूर्ण होना संदिग्ध नजर आ रहा है। एक दर्जन से अधिक गांव ऐसे है, जहां पर काम शुरू नहीं हुआ। जिसमें पत्थर ज्यादा होने का हवाला देकर छोड़ दिया है। कई गांव में बिछाई गई लाइन पर सीसी नहीं किया गया।
इस परियोजना का शिलान्यास 4 जनवरी 2023 को बगाज माता मैदान में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया था। घोषणा की गई थी कि बान सुजारा बांध से गांव गांव तक शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा, लेकिन अब यह परियोजना खटाई में पड़ती दिखाई दे रही है।
ग्रामीणों ने जल निगम पर गंभीर आरोप लगाए है। बताया गया कि हरपुरा मडिय़ा, जुडावन, पहाड़ी तिलवारन, प्रेमपुरा, रानीपुरा सहित कई गांवों में पाइप लाइन को निर्धारित स्थान और गहराई के बजाय नालियों में और मात्र 12 इंच से 1 फ ीट गहराई में बिछाया गया, जबकि मानक के अनुसार इसे तीन फीट गहराई में डाला जाना चाहिए था। शिकायत के बाद पाइप लाइन खुदवाकर जांच कराई गई। जिसमें शिकायतें सही पाई गईंए इसके बावजूद अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी।
परियोजना से जुड़े सूत्रों के अनुसार जिले में अब तक केवल करीब 50 प्रतिशत कार्य ही पूर्ण हो सका है। जबकि शेष कार्य के लिए समय बेहद कम बचा है। खासकर नारगुड़ा गांव में अनियमितताओं के कारण पाइप लाइन का काम अधूरा पड़ा हुआ है।
जल निगम द्वारा नारगुडा पंचायत में पाइप लाइन बिछाई गई है। पाइप लाइन तीन फीट नीचे बिछाना चाहिए, लेकिन ठेकेदार और अधिकारियों ने एक फीट गहरी बिछाई है। कई जगहों को ऐसे ही छोड़ दिया है। जबकि कनेक्शन भी कर दिए है। मामले की शिकायत भी की गई, लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं हुई है।
पाइप लाइन और घर घर पेयजल पहुंचाने का कार्य मार्च तक पूरा किया जाना है। ७५ फीसदी काम पूरा हो चुका है। जहां-जहां की शिकायतें है। वहां की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
Published on:
14 Jan 2026 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
