साउथ इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है, जिससे सोशल मीडिया पर भी खलबली मच गई है।
साउथ इंडस्ट्री के फेमस एक्टर जीवा की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। इस खबर से पूरी इंडस्ट्री और सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है। जीवा बुधवार शाम को अपनी वाइफ सुप्रिया के साथ चेन्नई जा रहे थे कि तभी तमिलनाडु के कल्लाकुरीची में यह बड़ा हादसा हो गया। हादसा इतना भयानक था कि एक्टर के कार का बंपर भी पूरी तरह से टूट गया। इस खबर से एक्टर के फैंस परेशान हैं।
जीवा के कार के एक्सीडेंट के फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। फोटोज में कार की हालत देखकर यह साफ है कि यह काफी बड़ा एक्सीडेंट था। घटना वाली जगह पर लोगों की भीड़ भी लगी हुई है। हालांकि, इसमें राहत की बात यह है कि जीवा और उनकी पत्नी सुप्रिया, दोनों ही सुरक्षित हैं और उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई है। वायरल वीडियो में एक्टर के चेहरे पर मास्क लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें: फेमस मॉडल क्रिस्टीना जोक्सिमोविच की गला घोंटकर हत्या, कैंची से शव के किए टुकड़े, फिर मिक्सी में पीसा
जीवा के कार का एक्सीडेंट होने के कुछ देर बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस के आते ही जीवा और उनकी वाइफ दूसरी कार में बैठकर वहां से चले गए। एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही 'ब्लैक' मूवी में नजर आने वाले हैं।