टॉलीवुड

दिग्गज एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा, फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम

फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद बुरी खबर सामने आई है। एक दिग्गज एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।

less than 1 minute read
Oct 09, 2024
दिग्गज एक्टर टीपी माधवन का निधन

फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। एक फेमस एक्टर का निधन हो गया है, जिससे साउथ सिनेमा इंडस्ट्री में शोक की लहर है। इस दिग्गज एक्टर का नाम टीपी माधवन है, जो मलयालम सिनेमा में काम कर चुके हैं। उन्होंने आज 88 साल की उम्र में कोल्लम के एक हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली।

इन बीमारियों से जूझ रहे थे टीपी माधवन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीपी माधवन पेट से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे, जिसकी वजह से वह वेंटिलेटर पर थे। अब 10 अक्टूबर को उनका अंतिम संस्कार तिरुवनंतपुरम के शांति कवदम में होगा। बता दें कि कुछ साल पहले एक्टर को भूलने की बीमारी का पता चला था, जिसके बाद उन्होंने अपना अभिनय करियर खत्म कर दिया था। इसके अलावा 2015 से उनका स्ट्रोक का इलाज भी चल रहा था।

टीपी माधवन ने 600 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

टीपी माधवन ने अपने करियर में 600 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। फिल्मों के अलावा टीपी माधवन कई टीवी शोज में भी नजर आ चुके हैं। टीपी माधवन ने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) के पहले महासचिव के रूप में भी काम किया।

Also Read
View All

अगली खबर