टॉलीवुड

Rajinikanth ने पहलगाम हमले को बताया बर्बर और निर्दयी, अटैक पर कमेंट करते हुए बोले- मुझे पीएम मोदी…

Rajinikanth On Pahalgam Attack: रजनीकांत ने वेव्स 2025 के मंच से पहलगाम अटैक पर बात की। उन्होंने इसे बर्बर बताया है। साथ ही पीएम मोदी को लेकर कमेंट किया है, जो अब सोशल मीडिया पर छाया है।

less than 1 minute read
May 01, 2025

Rajinikanth On Pahalgam Attack: सुपरस्टार रजनीकांत ने हाल ही में वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट (WAVES) समिट 2025 में पहलगाम आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

रजनीकांत ने इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और कहा कि उन्हें अपने प्रधानमंत्री पर पूरा भरोसा है। रजनीकांत ने कहा- "मुझे विश्वास था कि ये कार्यक्रम जरूर होगा, क्योंकि मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर भरोसा है।"

पीएम मोदी पर जताया भरोसा

प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए रजनीकांत ने कहा- “प्रधानमंत्री जी एक योद्धा हैं। वो किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं। ये उन्होंने पिछले एक दशक में साबित किया है। मुझे भरोसा है कि प्रधानमंत्री जी जम्मू-कश्मीर में शांति लाएंगे और देश को गौरव दिलवाएंगे।”

जैकी श्रॉफ ने दी श्रद्धांजलि  

इसी कार्यक्रम में जैकी श्रॉफ ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा- "मैं पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हर कोई इससे दुखी है।"

पाक कलाकारों पर लगे बैन पर क्या बोले जैकी श्रॉफ

जब जैकी से पाकिस्तान के कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर लगे बैन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा- "हम सरकारी नीति में हस्तक्षेप नहीं करना चाहते और न ही कोई विवाद पैदा करना चाहते हैं। इस वक्त जो परिस्थिति है उसे देखते हुए इन सब मामलों से दूरी बनानी चाहिए और जब तक प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोलते, हम बच्चे लोग क्या बोलेंगे?"

Updated on:
01 May 2025 05:59 pm
Published on:
01 May 2025 05:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर