Rajasthan News: तीनों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। तीनों आरोपियों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।
Crime News: सोशल मीडिया पर एक मां- बेटी की निर्वस्त्र फोटो वायरल कर पीड़िता को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में निवाई पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया है। निवाई थानाधिकारी रामजीलाल बैरवा ने बताया कि एक परिवादी ने दत्तवास थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि शाहरुख, साहिर और वाहिद ने वाट्सअप, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर उसकी पत्नी और पुत्री की निर्वस्त्र फोटोज वायरल कर बदनाम किया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।
आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच निवाई थानाधिकारी को सौंपी गई। जांच में जान से मारने फोटोज वायरल के तथ्य मिलने पर पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने फरार चर रहे तीनों आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के लिए निवाई थानाधिकारी रामजीलाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने फरार चल रहे वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने के विभिन्न जगहों पर तलाश की गई। पुलिस आरोपियों का पीछा करते हुए चौथ का बरवाड़ा जिला सवाईमाधोपुर पहुंची। जहां दबिश देकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी ने बताया कि मामले में शाहरुख खान (29) पुत्र जमाल खां जाति पठान मुसलमान निवासी रहमानपुरा थाना चौथ का बरवाडा जिला सवाईमाधोपुर, साहिर खान (35) पुत्र जमाल खां जाति पठान मुसलमान उम्र 35 साल निवासी रहमानपुरा थाना चौथ का बरवाडा, वाहिद खान (54)पुत्र रहीमा खान जाति पठान मुसलमान निवासी रहमानपुरा थाना चौथ का बरवाडा जिला सवाईमाधोपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां तीनों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।