टोंक

Silent Heart Attack: जयपुर-कोटा हाईवे पर चलते ट्रक में खलासी को आया साइलेंट अटैक, 28 वर्षीय सोनू की मौत

राजस्थान में ट्रक के खलासी की साइलेंट अटैक से मृत्यु हो गई। मृतक ट्रक खलासी 28 वर्षीय सोनू पुत्र प्रकाश सिंह माली निवासी अबोहर पंजाब है।

less than 1 minute read
Mar 02, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर

देवली। जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह कोटा से जयपुर की तरफ जा रहे एक ट्रक के खलासी की साइलेंट अटैक के बाद मृत्यु हो गई। हनुमाननगर थानाधिकारी गणेश राम मीणा ने बताया कि मृतक ट्रक खलासी 28 वर्षीय सोनू पुत्र प्रकाश सिंह माली निवासी अबोहर पंजाब है।

वह शनिवार सुबह कोटा से जयपुर की तरफ जा रहे थे। इस बीच हाइवे पर टीकड़ ग्राम के समीप बैठे खलासी की तबियत बिगड़ने पर चालक उसे यहां राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जिसे देखने के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और जानकारी लेकर परिजनों को सूचना दी गई। बाद में पोस्टमार्टम करवाकर शव सौंपा गया। उन्होंने बताया कि खलासी की मौत साइलेंट अटैक से होना सामने आया है। थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

इधर दूनी थाना क्षेत्र के दूनी-सरोली मार्ग स्थित नहर के पास शनिवार देर रात हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो किशोर गंभीर घायल हो गए।

सूचना पर पुलिस दोनो घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची जहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दूसरे गंभीर घायल का प्राथमिक उपचार कर टोंक रैफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

थानाप्रभारी हेमंत जनागल ने बताया कि मृतक दूनी निवासी संदीप (17) पुत्र राजीव कंजर वही गंभीर घायल पोल्याड़ा थाना दूनी निवासी शनि (18) पुत्र रामसहाय कंजर है।

Updated on:
02 Mar 2025 09:58 pm
Published on:
02 Mar 2025 09:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर