उदयपुर

Udaipur: थाईलैंड की युवती पर फायरिंग मामला, पार्टी की रात आरोपी इतने नशे में थे कि पिस्टल कहां छिपाई पता ही नहीं

Udaipur News: वारदात में घायल थाई युवती को गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। शुक्रवार को युवती से पूछताछ की जाएगी।

2 min read
Nov 15, 2024

उदयपुर।सुखेर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों थाई युवती पर फायरिंग के चार आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया। वारदात की रात चारों आरोपी इतने नशे में थे कि उनको पता ही नहीं कि पिस्टल कहां रख दी। इधर, घायल युवती को अस्पताल से गुरुवार को छुट्टी दे दी गई।

सुखेर थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि पिछले शनिवार तड़के थाई युवती पर फायरिंग के बाद गिरफ्तार ई क्लास प्रतापनगर निवासी अक्षय खूबचंदानी, स्वरुपगंज सिरोही निवासी राहुल गुर्जर, मीरा नगर भुवाणा हाल हर्ष नगर मल्लातलाई निवासी ध्रुव सुहालका, आदर्श नगर यूनिवर्सिटी रोड निवासी महिम चौधरी को गिरफ्तार किया था। चारों आरोपियों की रिमांड अवधि पूरी होने पर गुरुवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया। वहां से उन्हें चार दिन के रिमांड पर सौंपा गया।

वारदात वाली रात को आरोपियों ने इतना नशा कर रखा था कि उन्होंने पिस्टल कहां छिपाई यह भी उन्हें याद नहीं है। आरोपियों से पिस्टल बरामद की जानी बाकी है। इसके साथ ही घटना स्थल की तस्दीक के साथ ही अनुसंधान किया जाना है। इस पर न्यायालय ने आरोपियों की रिमांड अवधि 17 नवंबर तक बढ़ा दी है।

थानाधिकारी ने बताया कि वारदात में घायल थाई युवती को गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। शुक्रवार को युवती से पूछताछ की जाएगी। बता दें कि मामले को पुलिस ने होटल प्रबंधक पर भी सीआइडी को विदेशी युवती की जानकारी नहीं देने को लेकर कार्रवाई की थी।

यह है घटनाक्रम

माली कॉलोनी स्थित होटल वीर पैलेस में ठहरी थाई युवती 8 और 9 नवंबर की रात 1.30 बजे होटल से निकलकर टैक्सी में चित्रकूट नगर स्थित होटल रत्नम गई थी। युवती ने होटल में चार युवकों के साथ शराब पार्टी की। इसी दौरान छेड़छाड़ का विरोध करने पर मुख्य अभियुक्त राहुल गुर्जर जो स्वरूपगंज सिरोही का हिस्ट्रीशीटर ने युवती पर फायरिंग कर दी।

इसके बाद आरोपी युवती को घायलावस्था में अपनी कार में लेकर भीलों का बेदला स्थित पेसिफिक हॉस्पिटल गए तथा वहां पर छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को रतनपुर बोर्डर से पकड़ा था।

Updated on:
15 Nov 2024 11:04 am
Published on:
15 Nov 2024 11:03 am
Also Read
View All

अगली खबर