Udaipur Accident News: बेकाबू ट्रेलर ने स्कूटी सवार नव दम्पती को टक्कर मार दी। हादसे में विवाहिता की मौत हो गई।
Udaipur News: उदयपुर/गोगुन्दा।उदयपुर-पिंडवाड़ा हाइवे पर बीएसएफ कैंप के सामने हुए दर्दनाक हादसे ने हर किसी को झकझोर दिया। बेकाबू ट्रेलर ने स्कूटी सवार नव दम्पती को टक्कर मार दी। हादसे में विवाहिता की मौत हो गई। महज 15 दिन पहले 21 जनवरी को ही उसने फेरे लिए थे।
सुखेर थाना पुलिस ने बताया कि हादसे में नवविवाहित बागड़ सायरा निवासी आयुषी आमेटा (24) पत्नी नवनीत आमेटा की मौत हो गई। पति-पत्नी उदयपुर से गांव की ओर जा रहे थे। बीएसएफ कैंप के पास बेकाबू ट्रोले ने स्कूटी को चपेट में ले लिया। आयुषी की मौके पर ही मौत हो गई। नवनीत को मामूली चोटें आई। परिजन अन्य बाइक पर साथ ही चल रहे थे। वे हाइवे पर आयुषी का शव देखकर हाल बेहाल हो गए। शव को एमबी हॉस्पिटल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुक्रवार को होगी।
रिश्तेदारों ने बताया कि आयुषी एलएलबी की पढ़ाई कर रही है, जबकि नवनीत प्राइवेट जॉब करता है। आयुषी के पिता मुम्बई में काम करते हैं। हाल ही में शादी सम्पन्न होने के बाद वे मुम्बई लौटे ही थे कि बेटी की मौत की खबर आई। शुक्रवार को उनके लौटने पर पोस्टमार्टम होगा।