उदयपुर शहर में विवाहिता से चलती कार में गैंगरेप का मामला सामने आया है। चार बदमाशों ने महिला को कार में लिफ्ट दी। फिर कार में गैंगरेप और मारपीट करने के बाद हाइवे पर फेंक गए।
उदयपुर। शहर में विवाहिता से चलती कार में गैंगरेप का मामला सामने आया है। चार बदमाशों ने महिला को कार में लिफ्ट दी। फिर कार में गैंगरेप और मारपीट करने के बाद हाइवे पर फेंक गए। घटना 11 फरवरी की है। फिलहाल आरोपियों का पता नहीं चला है।
पुलिस ने बताया कि 40 वर्षीय विवाहिता की ओर से दी रिपोर्ट में बताया कि वह 11 फरवरी को सुबह 8 बजे प्रतापनगर चौराहे की तरफ गई थी। उसने घर लौटने के लिए एक कार को हाथ देकर रुकने का इशारा किया। कार सवार लोगों ने उसे देबारी टी पॉइंट पर छोड़ने का कहकर गाड़ी में बिठा लिया। कार में चार लोग बैठे थे।
पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ मारपीट की और चलती कार में पीछे दो जनों ने बलात्कार किया। बदमाश उसे डबोक तक ले गए। वहां लोहे के सरिये से सिर में वार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गई। बेहोश होने पर बदमाशों ने उसे सड़क पर ही फेंका और भाग गए।
कुछ देर बाद होश आने पर पीड़िता नजदीक ही स्थित एक कॉलेज के गेट पर पहुंची। वहां मौजूद गार्ड से पानी मांगा। इसके बाद पैदल ही होटल पहुंची, जहां गार्ड को आपबीती बताई। गार्ड की सूचना पर डबोक थाने से पुलिसकर्मी पहुंचे और महिला को अस्पताल पहुंचाया।